ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

होसपेट: जमीनी विवाद के मामले में कर्नाटक के पर्यटन मंत्री के खिलाफ पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को स्थानीय पुलिस ने बताया कि पर्यटन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह पर आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार को धमकाया है। इसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आत्मदाह की कोशिश की थी। इस मामले में आनंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंत्री आनंद सिंह समेत तीन अन्य के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और धारा 504 और 506 के तहत डी पलोप्पा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, मामला जिले के एक गांव में एक समुदाय के सदस्यों और एससी समुदाय के पोलप्पा के बीच जमीन के एक हिस्से पर विवाद से संबंधित है। पोलप्पा ने शिकायत में मंत्री आनंद सिंह पर आरोप लगाया है कि मंत्री उसे और उसकी पूरे परिवार को जलाकर मारने की धमकी दी है। पोलप्पा मंगलवार को होसपेट के ग्रामीण पुलिस स्टेशन पर अपने पांच रिश्तेदारों के साथ पहुंचा था। यहां इन सभी ने आत्मदाह की कोशिश की।

पीड़ितों पर एक अलग मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि आत्मदाह का प्रयास करने वाले पीड़ितों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि पोलप्पा और उसके पांचों रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में एक अलग मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख