ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बागी विधायक आर रोशन बेग को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बेंगलुरू एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि कुछ जरूरी काम का हवाला देते हुए रोशन बेग आईएमए ज्वेल्स पोंजी स्कीम की छानबीन कर रही एसआईटी के सामने सोमवार को पेश नहीं हुए थे। एसआईटी ने कहा है कि विधायक 25 जुलाई को उपस्थित होना चाहते थे लेकिन एसआईटी ने उन्हें 19 जुलाई को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

पूर्व की सिद्धरमैया सरकार में मंत्री रह चुके बेग तब विवादों में घिर गए, जब कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान ने आरोप लगाया कि बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटा। विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद और मनगढंत बताया था। कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले 16 विधायकों में बेग भी हैं। नौ जुलाई को उनके त्यागपत्र देने के कुछ घंटे बाद एसआईटी ने उन्हें एक नोटिस देकर 11 जुलाई को पेश होने के लिए कहा लेकिन विधायक ने समय मांगा और कहा कि वह सोमवार को पेश होंगे, लेकिन नहीं आए।

बहरहाल, मोहम्मद मंसूर खान ने यूट्यूब पर एक वीडियो मैसेज में कहा कि वह निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए '24 घंटे' के भीतर देश लौटेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख