ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

नई दिल्ली: मुंबई में एक फाइव स्टार होटल के बाहर कर्नाटक सरकार बागी विधायकों से मिलने बारिश में करीब पांच घंटे तक इंतजार कर रहे कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। शिवकुमार इससे पहले अपनी जान को खतरा बता चुके थे। शिवकुमार से मिलने आए मुंबई कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा को भी हिरासत में लेकर पुलिस वैन में ले जाया गया। जबकि, दूसरी तरफ बेंगलुरू में राजभवन के बाहर प्रदर्शन करते वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भी हिरासत में लिया गया।

पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब शिवराम हेब्बार, प्रताप गौड़ा पाटिल, बीसी पाटिल, ब्यराति बसावराज, एसटी सोमशेखर, रमेश जरकिहोली, गोपालैय्या, एच. विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और महेश कुमुताली की तरफ मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे सुरक्षा की मांग की गई। उन्होंने कहा कि वे डर महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके राज्य के कुछ नेता मुंबई स्थित पोवई के उस होटल में ‘हंगामा’ करेंगे, जहां पर वे रह रहे हैं। कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि वे उन दोनों नेताओँ से नहीं मिलना चाहते हैं।

उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें होटल के अंदर प्रवेश न करने दें। बागी विधायक अब सुप्रीम कोर्ट से यह शिकायत करेंगे कि पिछले हफ्ते उन्होंने जो अपना इस्तीफा कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को दिया है, उन पर जानबूझकर देरी की जा रही है।

पुलिस ने पोवई पुलिस क्षेत्राधिकार आनेवाले इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है, क्योंकि होटल इसी में आता है। जिसके बाद एक जगह पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। पुलिस ऑफिसर विनय चौबे ने बताया- “ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अवैध रूप से होटल के बाहर लोगों का जमावड़ा न हो पाए।” ऐसा लग रहा था कि डीके शिवकुमार अड़े हुए थे जबकि बागी नेता के समर्थक वापस जाओ के नारे लगा रहे थे और होटल ने उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, उन्होंने कहा- “मैं बिना दोस्तों से मिले नहीं जाऊंगा… उन्होंने मुझे बुलाया है। उनका दिल टूट जाएगा। मैं पहले से ही उनके संपर्क में हूं, और हम दोनों के दिलों को रुलाया जा रहा है।” होटल की बुकिंग कैंसिल होने पर उन्होंने कहा- “हमारे जैसे ग्राहक होने के लिए उन्हें गर्व होना चाहिए। मैं मुंबई से प्यार करता हूं। मैं इस होटल से प्यार करता हूं। मेरे पास अन्य कमरे भी हैं।” उधर, महाराष्ट्र पुलिस रिजर्व बल और दंगा नियंत्रण पुलिस को पोवई होटल के बाहर तैनात किया गया है। वहां पर जेडीएस नेता नारायण गौड़ा के समर्थक भी होटल के आसपास घूम रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख