नई दिल्ली: कर्नाटक के हावेरी में आयोजित कांग्रेस की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार अंबानी की जेब में पैसा डाल सकती है, तो कांग्रेस की सरकार गरीबों की जेब में पैसा डालेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक काम करती है। सफेद क्रांति, हरित क्रांति, संचार क्रांति सब कांग्रेस पार्टी ही करती आई है। इस बार भी हम ऐतिहासिक क्रांति करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबों को हम न्यूनतम आमदनी देंगे। हम सीधे व्यक्ति के खाते में पैसा डाल देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की सरकार अनिल अंबानी, ललित मोदी, नीरव मोदी की जेब में पैसा डाल सकती है, तो कांग्रेस की सरकार गरीबों की जेब में पैसे डाल सकती है।
पुलवामा आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के लोग शहीद होते हैं। मेरा प्रधानमंत्री से छोटा सा सवाल है, इन सीआरपीएफ के जवानों को किसने मारा? जैश ए मोहम्मद चीफ का क्या नाम है? क्या भाजपा की सरकार ने मसूद अजहर को हिन्दुस्तान की जेल से पाकिस्तान नहीं भेजा था।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों को जमीन से बेदखल किया है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि लोकसभा और राज्यसभा में बिल नहीं बदल सकते, आप राज्य में बदल लो। मनरेगा को सबसे बड़ी गलती बताते हैं। मनरेगा का मजाक उड़ाते हैं और आपसे आपका मनरेगा का पैसा छीनते हैं।
संसद में बजट सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पीयूष गोयल ने कुछ कहा और भाजपा के सभी सांसदों ने धड़ाधड़ तालियां बजाई। खड़गे जी से मैंने पूछा ये ऐसा क्या एनाउंस कर दिया। खड़गे जी ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए दिन का साढ़े तीन रुपया दिया है। वाह मोदीजी वाह! अनिल अंबानी को 35 हजार करोड़ रुपए दिया। 15 लोगों को करोड़ों का कर्जा माफ करते हैं और गरीब-किसान के खाते में साढ़े तीन रुपए देते हैं। उन्होंने कहा कि हम साढ़े तीन रुपए नहीं देंगे। हम हर महीने गरीबों के खाते में न्यूनतम आमदनी की राशि डाल देंगे।