ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कानूनी नोटिस भेजा है। सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी से चुनावी भाषणों के दौरान कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगने को कहा है। इस नोटिस में भाजपा के राज्य में चुनावी विज्ञापन का हवाला दिया गया है।

दरअसल, भाजपा द्वारा जारी इस विज्ञापन में सिद्धारमैया सरकार को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धारमैया ने धमकी दी है कि अगर भाजपा और पीएम मोदी ने माफी नहीं मांगी तो वह आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करेंगे।

उधर, कांग्रेस ने धमकी दी है कि वह इस मामले में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करेगी। इससे पहले अपने चुनावी भाषणों में पीएम मोदी ने सिद्धारमैया और उनकी सरकार पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने उन्हें सीधा रुपैया सरकार और 10 प्रतिशत सरकार करार दिया था।

उधर, राज्य के चुनावी दौरे पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैलगाड़ी और साइकल पर सवार होकर भाषण दिया और भाजपा पर हमला बोला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख