ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

बेंगलुरु: कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता एस एम कृष्णा भाजपा में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में कब शामिल होंगे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन 100 फीसदी वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। येदियुरप्पा के इस दावे पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हो सकता है कि एस एम कृष्णा किसी बात से दुखी हुए हों लेकिन वह इतना अपरिपक्व नहीं हैं कि भाजपा में शामिल होंगे। येदियुरप्पा पूर्णतया गलत हैं। गौरतलब है कि पूर्व सीएम और पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा ने पिछले सप्ताह ही कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान किया था। वह 46 साल से कांग्रेस में थे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बढ़ती उम्र के कारण कांग्रेस ने उनको दरकिनार कर दिया इस वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया।

इस्तीफे के बाद 84 वर्षीय कृष्णा ने कहा था कि वह सक्रिय राजनीति से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख