ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कोल्लम: केरल के पुत्तिंगल देवी मंदिर की प्रबंधन समिति के सात फरार सदस्यों ने आज (मंगलवार) तड़के आत्मसमर्पण कर दिया। राज्य में किसी मंदिर में हुए अब तक के सबसे भयंकर हादसे में 109 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंदिर न्यास के अध्यक्ष जयलाल, सचिव जे कृष्णनकुट्टी, शिवप्रसाद, सुरेंद्रन पिल्लई और रविंद्रन पिल्लई ने पुलिस को सूचित किया कि वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और उन्होंने परवूर के निकट कप्पिल में एक मंदिर के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। ये पांचों केरल के मंदिर में हुए हादसे के बाद से फरार थे। राज्य के किसी मंदिर में हुए अब तक के सबसे भीषण हादसे में 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 350 से अधिक लोग घायल हैं। जांच शुरू करने वाली अपराध शाखा ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश) और विस्फोटक पदार्थ कानून की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया है। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा ठेकेदारों के सहायकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जिन्होंने जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद ‘प्रतिस्पर्धात्मक’ आतिशबाजी की। विस्फोटक पदाथरें संबंधी एक शीर्ष अधिकारी ने कल कहा था कि नियमों के घोर उल्लंघन और प्रतिबंधित रासायनिक पदाथरें के इस्तेमाल से पुत्तिंगल हादसा हुआ।

तिरुवनंतपुरम: केरल के कोल्लम जिले में स्थित पुत्तिंगल मंदिर में रविवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे बिना अनुमति आतिशबाजी की गई, जिसकी चिंगारी ने भयंकर आग की शक्ल ले ली। इस हादसे में करीब 110 लोगों की मौत गई और 380 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत नाजुक है। इस हादसे की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। इसके साथ ही आतिशबाजी से जुड़े कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। जिन पांच लोगों ने आतिशबाजी की उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने और मृतकों के प्रति शोक जताने विमान से कोल्लम पहुंचे और उसके बाद वह पेरावुर कस्बे में स्थित दुर्घटनास्थल पर गए। उन्होंने इसे एक भयानक हादसा कहा। अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है। मोदी ने सुझाव दिया कि घायलों को इलाज के लिए मुंबई या नई दिल्ली ले जाया जा सकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सिर्फ दो महिलाएं हैं। मोदी ने दिल्ली के लिए उड़ान पकड़ने से ठीक पहले तिरुवनंतपुरम में कहा, ‘‘यह त्रासदी अकल्पनीय और डरावनी है।’’ उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

तिरुवनंतपुरम: केरल के पुत्तिंगल देवी मंदिर में भीषण आग हादसे की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। आतिशबाजी से जुड़े कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। जिन पांच लोगों ने आतिशबाजी की उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है। मंदिर के स्टोरकीपर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में पुलिस कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है। केस दर्ज होने के बाद से मंदिर प्रशासन के कुछ लोग गायब हो गए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। गौर हो कि कल केरल के कोल्लम के पास स्थित 100 वर्ष पुराने पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में रविवार को आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग में 110 व्यक्तियों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें 77 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और इस हादसे पर दुख जताया।

कोल्लम: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में कोल्लम के पास स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में भीषण आग के बाद रविवार को घटना स्थल का दौरा किया और हादसे पर केरल सरकार की ‘त्वरित एवं निर्णायक’ प्रतिक्रिया की सराहना की। इस अग्निकांड में 106 लोगों की मौत हो गई जबकि 383 लोग घायल हुए हैं। राहुल ने घायलों से भी मुलाकात की और भीषण हादसे से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘हरसंभव प्रयास’ करने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘जहां तक राज्य सरकार, चांडी जी और अन्य का सवाल है, जो भी संभव होगा, करेंगे। अगर कुछ ऐसा है जिसे केंद्रीय स्तर पर संसद में उठाने की जरूरत है तो वो हम करेंगे।’ इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना स्थल का दौरा किया। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख