ताज़ा खबरें
क्या प्रधानमंत्री हैं सहमत - सार्वजनिक बहस के आमंत्रण पर राहुल गांधी
आंध्र प्रदेश में बीजेपी का मतलब है बाबू, जगन और पवन: राहुल गांधी
75 की उम्र के बाद भी मोदी ही संभालेंगे देश की कमान : अमित शाह
पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: अनुभवी नेता के सुधाकरन ने एक बार फिर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद संभाला है। कांग्रेस नेताओं के एक धड़े की नाराजगी और आपत्ति की खबरों के बीच, बुधवार को केरल पार्टी मुख्यालय में सुधाकरन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नाराजगी और तल्खी भी दिखी, क्योंकि एमएम हसन सहित प्रमुख नेता, सुधाकरन के पदभार संभालने के दौरान नदारद रहे। हसन सुधाकरन की गैरमौजूदगी में केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।

सुधाकरन ने पदभार ग्रहण करने से पहले अनुभवी नेता एके एंटनी से उनके आवास पर मुलाकात भी की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देश के अनुसार, हाल के लोकसभा चुनावों में कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सुधाकरन ने अस्थायी रूप से अध्यक्ष पद हसन को सौंप दिया था।

वायनाड (केरल): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाएं उनकी निजी संपत्ति नहीं है बल्कि यह प्रत्येक भारतीय नागरिक की हैं।इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। सत्ता के लिए दोनों की पार्टी अपने-अपने घोषणा-पत्र और वादों के साथ जनता के बीच में पहुंचा रही हैं। सोमवार को एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाएं किसी की निजी संपत्ति नहीं है, हर नागरिक का उस पर हक है।

केरल के वेल्लीमुंडा में राहुल गांधी ने किया रोड शो 

सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी वेल्लीमुंडा में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर तीखे वार किए। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका हो, चुनाव आयोग हो, सीबीआई हो, ईडी, आयकर विभाग या उच्चाधिकारी इन सभी में आरएसएस के लोगों को बैठाया जा रहा है और इन पर कब्जा किया जा रहा है।

तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि भाजपा दक्षिण भारत में मजबूत प्रदर्शन का दावा कर रही है लेकिन यह सब सत्तारूढ़ दल की ‘प्रचार मिल’ का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा उत्तर में सांप्रदायिकता, धार्मिकता जैसी बातें दोहरा रही है लेकिन दक्षिण में यह सब हावी नहीं होता।

देश की संस्कृति के डीएनए में धर्मनिरपेक्षता अंतर्निहित है:  शशि थरूर

एक साक्षात्कार में कांग्रेस के सांसद थरूर ने कहा कि हिंदी, हिंदुत्व, हिंदुस्तान के प्रभुत्व की तलाश वास्तव में हमारी बहुलवादी चेतना की नींव के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश की संस्कृति के डीएनए में धर्मनिरपेक्षता अंतर्निहित है और यह इतनी आसानी से गायब नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी माना कि यह चुनाव धर्मनिरपेक्षता के लिए नहीं है क्योंकि कुछ ताकतें हमेशा भारत के इस आवश्यक मुद्दे पर हावी हो रही हैं।

वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को इस सीट से नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ एक घंटे का रोड शो किया। राहुल गांधी ने वायनाड की जनता से अपने भावनात्मक रिश्ते का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वायनाड के साथ उनका वैसा बर्ताव है, जैसा वो अपनी छोटी बहन के साथ करते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दूसरे फेज में वायनाड में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। दूसरे फेज में 13 राज्यों की कुल 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

राहुल गांधी ने वायनाड की जनता से कहा, "आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं, जैसे मेरा छोटी बहन प्रियंका के साथ व्यवहार है। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख