ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में गुरुवार शाम माकपा नीत एलडीएफ की विजय रैलियों में दो बम फेंके गए जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा जिले में भाजपा तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की भी खबर है। माकपा ने आरोप लगाया कि आरएसएस-भाजपा के कुछ लोग एक वाहन में सवार होकर आए और धर्मदम में एक बम फेंक दिया जहां से माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य पिनरई विजयन विजयी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान रवींद्रन (47) के रूप में हुई है तथा बम फटने से चार अन्य लोग घायल हुए हैं। एक अन्य घटना में मत्तानुर में एक विजय रैली में भी बम फेंका गया जिसमें माकपा के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कन्नूर के कुछ अन्य हिस्सों से माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की भी खबरें मिली हैं। कासरगोड के विद्यानगर में माकपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए तथा एलडीएफ के विजयी उम्मीदवार ई चंद्रशेखरन और माकपा प्रदेश समिति के सदस्य के़ नारायणन पथराव की घटनाओं में घायल हो गए।

कोझिकोड: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमालिया संबंधी बयान पर लोग ‘तथ्यों को तोड़ मरोड़’ रहे हैं जबकि उन्होंने केवल जनजातीय समुदाय की दुर्दशा को उजागर किया था और उनकी स्थिति सुधारने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। प्रभु ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी एक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जनजातीय क्षेत्रों का दौरा किया करते थे। उन्होंने अपने भाषण में जनजातीय समूह की दुर्दशा को उजागर भर किया था और जनजातीय लोगों की स्थिति सुधारने की इच्छा व्यक्त की थी।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी मलयाली लोगों का बहुत सम्मान करते हैं। लोग तथ्यों को तोड़ मरोड़ रहे हैं।’

तिरूअनंतपुरम: केरल की तुलना सोमालिया से करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर माकपा ने आज (गुरूवार) कहा कि राज्य की स्थिति अफ्रीकी देश जैसी नहीं हो सकती क्योंकि भाजपा यहां कभी सत्ता में नहीं आयी है । माकपा महासचिव कोडियारी बालाकृष्ण ने कहा, ‘‘ मोदी का बयान चुनाव में भाजपा को झटका देगा क्योंकि इसने राज्य की जनता का अपमान किया है ।’’ मोदी की सोमालिया संबंधी टिप्पणी का जिक्र करते हुए बालाकृष्ण ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को एक बात यह समझनी चाहिए कि राज्य में सोमालिया जैसे हालात नहीं हैं क्योंकि यहां भाजपा कभी सत्ता में नहीं आयी है ।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पेश विकास का ‘‘गुजरात माडल’’ सही मायने में एक प्रचार था। बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘यह 1957 में गठित पहली कम्युनिस्ट सरकार थी जिसने भूमि सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में नीतियां बनाकर राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने की आधारशिला रखी।’’ मोदी पर चुटकी लेते हुए माकपा नेता ने कहा कि जिन भी चुनावी राज्यों में मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री प्रचार अभियान की अगुवाई की वहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है । उन्होंने कहा, ‘‘ केरल में भी यही होने जा रहा है ।

तिरुवनंतपुरम: बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर कोई उनके 'अपने बेटे, नेशनल हेराल्ड और 2जी' के प्रति प्यार से वाकिफ है। तिरुवनंतपुरम में सोनिया के भावुक भाषण का जवाब देते हुए अमित शाह ने एक रैली में कहा, 'सोनिया जी इस देश में हर कोई आपके 'देश प्रेम' और 'पुत्र प्रेम', आपके 'नेशनल हेराल्ड प्रेम' से अवगत है। उन्होंने कहा, 'देश कई अन्य घोटालों के बारे में भी जानता है, जिसमें 2जी, 3जी, आदर्श घोटाला, सीडब्ल्यूजी और अगस्तावेस्टलैंड शामिल हैं।' सोनिया ने सोमवार को अपने भाषण में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके इटली मूल को लेकर बार-बार किए जाने वाले हमले का जवाब दिया था। अमित शाह ने कहा, 'सोनिया जी केरल आईं और कहा कि उनके खिलाफ आरोप लगाए गए। हमने तो किसी पर आरोप नहीं लगाया। हमने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत लेने वालों को दंडित किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'सोनिया जी आप बताइए, आपको डर क्यों लग रहा है। दाल में कुछ काला नजर आ रहा है।' शाह ने कहा, 'यूपीए के 10 वर्ष के शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए, लेकिन सोनिया गांधी जी केरल में देश के प्रति अपने प्रेम की बात कर रही हैं।' सोनिया ने सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत उनका घर है और 'मेरी राख भी यहीं की मिट्टी में मिल जाएगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख