ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे को लेकर कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज (शनिवार) कहा कि यह थ्योरी कि इस कंपनी को यूपीए के शासनकाल के दौरान काली सूची में डाला गया था और राजग सरकार ने इसे हटा दिया, यह कपोल कल्पना है। जेटली ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के उस बयान को चुनौती दी जिसमें उन्होंने कहा था कि संप्रग शासन के दौरान अगस्तावेस्टलैंड फिनमेकेनिका को हेलीकाप्टर सौदे में रिश्वत का मुद्दा सामने आने के बाद काली सूची में डाल दिया गया था। केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजग का विजन डक्यूमेंट जारी करने के बाद वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह किसी की कपोल कल्पना है।’ जेटली पूर्व रक्षा मंत्री भी रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुबंधन देने का निर्णय रिश्वत से प्रभावित था। वित्त मंत्री ने कहा, ‘जिम्मेदारी उन लोगों की बनती है जिन्होंने निर्णय किया और यह निर्णय रिश्वत से प्रभावित था। यह तथ्य कि रिश्वत ली गई, इसमें कोई संशय नहीं है। इस मामले में लेनदेन हुआ और घूस देने वाला दोषी ठहराया गया। हम उन लोगों की पहचान पता लगाने में संघर्ष कर रहे हैं कि घूस किसने लिया।’

कोच्चि: केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की जीत को लेकर आश्वस्त माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि लोगों ने राज्य में भ्रष्ट कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के खिलाफ मतदान करने का निर्णय कर लिया है। केरल में एलडीएफ की चुनावी रैलियों में हिस्सा लेने के लिए नयी दिल्ली से यहां पहुंचे येचुरी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘हम सरकार बनाएंगे..एलडीएफ अगली सरकार बनाएगा।’ पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनावी मुकाबले के लिए कांग्रेसी नेताओं से हाथ मिलाने वाले माकपा महासचिव येचुरी ने केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की जीत की भविष्यवाणी करने के लिए केरल में कांग्रेस नीत सरकार के भ्रष्टाचार और शासन की कमी का उल्लेख किया। राज्यसभा में माकपा के नेता येचुरी ने कहा, ‘हमने गत पांच वर्षों में कुछ ऐसा देखा है जो केरल में अज्ञात और अप्रत्याशित है, वह है भ्रष्टाचार और शासन की कमी।’ उन्होंने यद्यपि यह कहने से इनकार कर दिया कि केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ द्वारा कितनी सीटें जीतने की संभावना है जिसमें कुल 140 सीटें हैं।

मालमपूझा (केरल): माकपा के वरिष्ठ सदस्य और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री 93 वर्षीय वीएस अच्युतानंदन मालमपूझा की अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए चुनावी लड़ाई के एक और चरण में उतरने के लिए तैयार हैं। आगामी 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में अच्युतानंदन कांग्रेस के उम्मीदवार 29 वर्षीय वीएस जॉए के खिलाफ उतरेंगे। अपनी अनोखी भाव-भंगिमाओं, तेज-तर्रार शब्दों और अद्भुत भाषणों के लिए खास पहचान रखने वाले अच्युतानंदन बेहद कुशल तरीके से प्रचार करने में माहिर हैं। वह इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। चिलचिलाती धूप को मात देते हुए अच्युतानंदन पलक्कड जिले में स्थित निर्वाचन क्षेत्र में कई सभाएं कर चुके हैं। इसे राज्य का औद्योगिक गलियारा माना जाता है। अपने पूरे अभियान के दौरान, उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर हमला बोला। उन्होंने सौर घोटाले, बार रिश्वत घोटाले जैसे मुद्दे उठाकर भ्रष्टाचार की बात उठाई और साथ ही साथ उन्होंने भाजपा-राजग की 'सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी' राजनीति की भी बात उठाई। कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ और भाजपा-राजग अच्युतानंदन की चुनावी संभावनाओं को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली: देश का मध्यवर्ती और दक्षिणी भाग भीषण गर्मी की चपेट में है। ओडिशा में तेज गर्मी के कारण आठ लोगों की मौत हो गई जबकि केरल के मलापुझा में पिछले 29 साल में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। यहां तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 15 अप्रैल 1987 को यहां का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। विशेष राहत आयुक्त की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी के कारण ओडिशा के अंगुल जिले में तीन लोगों, ढेंकनाल में दो लोगों और बोलंगीर, बालासोर और जाजपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओडिशा के पश्चिम भाग में स्थित शहर सोनपुर देश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां बोलंगीर में तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस और टिटलागढ़ में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख