कोल्लम: केरल के मंदिर में भीषण आग लगने की दुर्घटना के बाद जारी बचाव अभियानों में मदद करने के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना ने छह हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान तैनात किया है। इस दुर्घटना में 90 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। भारतीय वायुसेना ने चार हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, जिनमें एमआई17 और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) शामिल हैं। भारतीय नौसेना दक्षिणी नौसैन्य कमांड से एक डोर्नियर और दो एएलएच को चिकित्सीय दलों के साथ तैनात कर रही है। नौसेना ने तीन नौसैन्य पोत- आईएनएस काबरा, कालपेणि और आईएनएस सुकन्या को चिकित्सीय सामग्री के साथ कोल्लम तट पर तैनात किया है ताकि घायलों को चिकित्सीय मदद दी जा सके।
कोच्चि के नौसैन्य कमांड अस्पताल में सर्जरी करने वाले दलों को भी तैयार रखा गया है।