ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कोझिकोड: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को केरल को पहला डिजिटल राज्य घोषित करने और यूएल साइबर पार्क देश को समर्पित करने के साथ पांच अहम परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। अन्य दो परियोजनाओं में राष्ट्रपति केरल सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के जेंडर पार्क देश को समर्पित करेंगे और राज्य सरकार के डिजिटल सशक्तिरण अभियान और 'कनिवु' (करुणाशील केरल) की शुरुआत की जाएगी। यूएल साइबर पार्क परिसर में एक कार्यक्रम में सभी परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, जिसमें राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के अलावा अन्य हस्ती मौजूद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्वायत्त संस्थान जेंडर पार्क लैंगिक मुद्दे के हल और विकास में लैंगिक असमानता के समाधान के लिए देश में अपनी तरह का पहला मंच है।

कोच्चि: केरल में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को यहां अयोजित आरएसएस और संघ परिवार के अन्य संगठनों की एक बैठक में माकपा पर सीबीआई को ‘डराने’ का आरोप लगाया गया जो राजनीतिक हत्याओं के मामलों की जांच कर रही है। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने कहा कि बैठक में राज्य में माकपा के ‘कामकाज की शैली’ को लेकर चर्चा हुई और आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘निशाना बनाने और हत्या करने’ को लेकर मुख्य वामपंथी पार्टी की निंदा की गई। राजशेखरन ने माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा कन्नूर और कोझिकोड जिलों में कथित तौर पर राजनीतिक हत्याओं को लेकर कहा, ‘वे (माकपा) राज्य में शांति और कानून का शासन नहीं चाहते हैं। वे हत्याएं करने में शामिल हैं। वे सीबीआई को अपने पार्टी के नेताओं की संलिप्तता वाले हत्या मामलों की जांच करने से रोक रहे हैं।

कोट्टायम: केरल के कोट्टायम जिले में उपभोक्ता अदालत ने रेलवे को उस यात्री को 13 हजार रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया, जिसे साल 2012 में दूरंतो एक्सप्रेस के एक एसी कोच में मुंबई से एर्नाकुलम जाते वक्त एक चूहे ने काट लिया था। वाझूर के रहने वाले बुश सीजे ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि उसने ट्रेन के थर्ड एसी कोच में चूहे के काटने पर मेडिकल सहायता मांगी, लेकिन एर्नाकुलम और कोट्टायम रेलवे स्टेशनों के अधिकारियों ने उसका इलाज नहीं कराया। उन्होंने कहा कि यह घटना 11 मार्च 2012 को सुबह करीब चार बजे की हुई, जब वह सो रहे थे। उपभोक्ता विवाद निपटारा मंच ने रेलवे अधिकारियों की यह दलील खारिज कर दी कि बुश ने उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी।

कन्नूर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में माकपा के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों का संबंध माकपा से है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे कोई राजनैतिक वजह सामने नहीं आई है। फिर भी, सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। आरएसएस कार्यकर्ता सुजीत के घर में सोमवार रात हथियारबंद लोग घुसे थे। इन लोगों ने सुजीत पर हमला किया, उसके भाई और माता-पिता को भी नहीं बख्शा। अस्पताल ले जाने के दौरान सुजीत की मौत हो गई। मामले में गिरफ्तारियां करने वाले वालापत्तनम पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सुजीत की हत्या के पीछे कोई राजनैतिक कारण नहीं मिला है। कन्नूर माकपा के वरिष्ठ नेता एम.वी.जयराजन ने कहा, मामले का राजनीति से संबंध नहीं है। हमारा मानना है कि यह छेड़छाड़ के एक मामले की प्रतिक्रिया में हुई घटना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख