कोल्लम: स्थानीय मंदिर में हुए अग्नि हादसे को ‘अकल्पनीय’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को केरल सरकार एवं राज्य के लोगों को संकट की इस घड़ी में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री यहां दुर्घटना स्थल और घायल लोगों को देखने के लिए अस्पताल गये। मोदी ने अपने संक्षिप्त दौरे के अंत में संवाददाताओं से कहा, ‘यह त्रासदी बहुत पीड़ादायक है। त्रासदी का स्तर अकल्पनीय और बहुत भयावह है।’ प्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि त्रासदी इतनी बडी है कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि बडी संख्या में लोग घायल हो गये हैं। मोदी ने कहा, ‘यह संकट की घडी है तथा केन्द्र सरकार केरल सरकार एवं राज्य के लोगों को हर तरह की सहायता देने के लिए तैयार है।’ प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि किसी घायल व्यक्ति को विशेष उपचार के लिए मुंबई या दिल्ली ले जाने की जरूरत पडी तो केन्द्र सरकार उसके लिए तुरंत प्रबंध करेगी।
उन्होंने परिजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राहुल गांधी ने कोल्लम के पास स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में आग लगने की घटना के बाद रविवार को वहां का दौरा किया। इस अग्निकांड में करीब 100 लोग मारे गए हैं जबकि 380 से ज्यादा लोग घायल हो गए। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी और राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्नीतला भी थे। राहुल ने घटना स्थल जाकर स्थिति का जायजा भी लिया। बाद में वह कोल्लम जिला अस्पताल गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।