ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'मोदी सरनेम' को लेकर आपराधिक मानहानि केस में संसद की सदस्यता खोने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे। वायनाड में राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रोड शो किया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी जिस वाहन पर सवार थे, उसपर आगे की तरफ बड़े शब्दों मेंं 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ देखा गया। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कहा, "सांसद सिर्फ एक टैग या पद है। बीजेपी मेरा टैग, पद और घर ले सकती है या मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती। उन्हें लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे...मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर वापस ले लिया। मैं उस घर में रहकर संतुष्ट नहीं था।" लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "वो (बीजेपी) मेरे संघर्ष को समझने में असमर्थ रहे हैं। उन्हें हैरानी है कि उनके विरोधी भयभीत क्यों नहीं होते। पुलिस से नहीं डरते।"

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी आज बीजेपी में शामिल हो गए। अनिल एंटनी, जो कि केरल के कांग्रेस नेता थे, ने साल 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर हुए विवाद के बाद जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी। भाजपा नेता पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन और पार्टी की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने आज एक औपचारिक कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस नेता का अपनी पार्टी में स्वागत किया।

अनिल एंटनी ने आज संवाददाताओं से कहा, "हर कांग्रेस कार्यकर्ता का मानना है कि वे एक परिवार के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना था कि मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के पास बहु-ध्रुवीय दुनिया में भारत को अग्रणी स्थान पर लाने का बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण है।"

अनिल एंटनी ने कहा कि ''मेरा विश्वास है कि धर्म रक्षति रक्षत। आजकल कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मानते हैं कि उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है लेकिन मेरा मानना है कि राष्ट्र के लिए काम करना है। प्रधानमंत्री जी के पास भारत को प्रसिद्ध बनाने के लिए एक अच्छी दृष्टिकोण है।

कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने ए पी जे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (केटीयू) के कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उसके सिंडिकेट और संचालक मंडल के प्रस्तावों को निलंबित किये जाने को खारिज कर दिया है। कुलाधिपति ने ‘विश्वविद्यालय प्रशासनिक विषयों पर सिंडिकेट स्थायी समिति' गठित करने के विश्वविद्यालय सिंडिकेट के फैसले को हाल में खारिज कर दिया। कुलपति और रजिस्ट्रार को प्रशासनिक सहयोग देने के लिए इस समिति का गठन किया गया था।

ए.पी.जे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 10(3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कुलाधिपति ने संचालक मंडल के भी प्रस्ताव को निलंबित कर दिया था और कुछ कर्मियों के स्थानांतरण आदेश का क्रियान्वन टाल दिया था। अदालत ने विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य और विधायक आई बी सतीश की याचिका पर शुक्रवार को यह आदेश सुनाया। सतीश ने अपनी याचिका में कुलाधिपति के फैसले को चुनौती दी थी।

तिरुअनंतपुरम: केरल विधानसभा से आज कुछ हंगामाखेज़ और चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं, जब स्पीकर ए.एन. शमशीर के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दलों के विधायकों को सिक्योरिटी गार्डों ने उठा-उठाकर इमारत से बाहर निकाला। कांग्रेस-नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के विधायक विरोध प्रदर्शन नहीं रोकने पर अड़े थे और ज़मीन पर लेट गए थे, इसीलिए उन्हें उठाकर बाहर निकाला गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने पत्रकारों को बताया कि चार विधायकों- के.के. रेमा, ए.के.एम. अशरफ़, टी.वी. इब्राहीम तथा सनीश कुमार- को इस आपाधापी में चोटें आई हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुतबिक, वी.डी. सतीशन ने कहा, "सदन में विपक्ष को लोकतांत्रिक अधिकारों से लगातार वंचित किया जा रहा है... हमने हाल ही में एक नाबालिग लड़की पर हुए नृशंस अत्याचार का मुद्दा कार्यस्थगन प्रस्ताव के ज़रिये उठाने की कोशिश की थी, लेकिन स्पीकर ने किसी जायज़ वजह के बिना नोटिस को नामंज़ूर कर दिया।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख