ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

पालक्काड (केरल): केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा मांगने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सोमवार को आलोचना की। विजयन ने कहा कि राज्यपाल के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने उन पर संविधान तथा लोकतंत्र के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि राज्यपाल का कदम लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार और अकादमिक रूप से स्वतंत्र माने जाने वाले विश्वविद्यालयों की शक्तियों का अतिक्रमण है। खान के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा मांगकर राजनीतिक तूफान खड़ा करने के एक दिन बाद विजयन ने कहा कि यह एक ‘असामान्य' कदम है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्यपाल राज्य के ‘विश्वविद्यालयों को नष्ट' करने की मंशा से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने ही इन नौ विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की थी और अगर ये नियुक्तियां गैरकानूनी थीं, तो पहली जिम्मेदारी खुद राज्यपाल की है।''

तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य में ड्रग के कारोबार में बढ़ोतरी का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केरल तेजी से 'ड्रग्स कैपिटल' के रूप में पंजाब की जगह लेता जा रहा है। उन्होंने इस पर शर्मिंदगी जताई कि लॉटरी और शराब इस दक्षिण भारतीय राज्य में राजस्व के 2 मुख्य स्रोत बन गए हैं। खान इन दिनों विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर वामपंथी सरकार के साथ तनातनी में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में जबकि सभी लोग शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लेकिन केरल इसके उपयोग को बढ़ावा दे रहा है।

राज्यपाल खान ने कहा, 'यहां, हमने तय कर लिया है कि लॉटरी और शराब हमारे विकास के लिए पर्याप्त हैं। 100 फीसदी साक्षरता वाले राज्य के लिए कितनी शर्मिंदगी की बात है। राज्य का प्रमुख होने के नाते मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है कि मेरे राज्य में राजस्व के दो मुख्य साधन लॉटरी और शराब हैं। लॉटरी क्या है? यहां बैठे आप लोगों में से कभी किसी ने लॉटरी टिकट खरीदी है। सिर्फ बेहद गरीब लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं। आप उन्हें लूट रहे हैं। आप हमारे लोगों को शराब का आदी बना रहे हैं।'

कोच्चि: केरल के पथानामथिट्टा जिले में काले जादू और बलि कांड के बाद खलबली मची हुई है। धन और तंत्र मंत्र के चक्कर में कोई इंसान कितना गिर सकता है इस बात का नमूना केरल के गांव में देखने को मिला। काला जादू को लेकर यहां दो महिलाओं की बलि दे दी गई और उनके शवों के साथ भी हैवानियत की गई। अब यह बात भी सामने आई है कि बलि देने वाले दंपत्ति को फंसाने के लिए तांत्रिक शफी ने फेसबुक का सहारा लिया था। उसने भगवल सिंह को फेसबुक पर श्रीदेवी बनकर रिक्वेस्ट भेजी थी। इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह पूरी कहानी ही एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से शुरू हुई जो कि 'श्रीदेवी' के नाम से बनाई गई थी। आरोपी भगवल सिंह एक हाइकू कवि है। हाइकू काव्य की एक जापानी विधा है। भगवल सिंह की दूसरी पत्नी लैला ने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी जिसमें कहा गया था कि जो लोग धनवान बनना चाहते हैं वे संपर्क करें। इसके बाद दंपत्ति ने पोस्ट के बारे में और जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया।

कोच्चि: नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) और भारतीय नौसेना के संयुक्त अभियान के तहत 1200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की करीब 200 किलोग्राम हेरोइन के साथ मछली पकड़ने वाला एक ईरानी जहाज जब्त किया गया है। एनसीबी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि एजेंसी ने छह ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है और हेरोइन के साथ जहाज को मट्टनचेरी गोदी लाया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘एनसीबी ने अब जहाज और 200 किलोग्राम हेरोइन को जब्त कर लिया है। चालक दल के छह ईरानी सदस्यों को भी एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।'' उन्होंने कहा कि हेरोइन 200 पैकेट में मिली थी, जिनमें से प्रत्येक में अफगानिस्तान और पाकिस्तान स्थित ड्रग कार्टेल से संबंधित विशिष्ट पहचान मौजूद हैं।

एनसीबी ने कहा, ‘‘यद्यपि कुछ पैकेट पर 'स्कॉर्पियन' सील, जबकि अन्य पर 'ड्रैगन' सील के निशान थे। मादक पदार्थ को वाटरप्रूफ, सात-परत की पैकिंग में पैक किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख