ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरूवनंतपुरम: संदिग्ध भोजन विषाक्तता के चलते केरल में सीआरपीएफ के 400 जवान बीमार हो गए। ये जवान पल्लिपुरम के सीआरपीएफ शिविर से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं मामले की जांच के आदेश भी दे दिये गए हैं। पुलिस ने बताया कि कल भोजन खाने के बाद उन्हें उल्टी एवं दस्त होने लगे। इसके बाद उन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक जांच में ऐसा मालूम पड़ता है कि जवान फिश करी खाने के बाद बीमार हुए हैं। त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में 109 जवानों का इलाज चल रहा है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलेजा उन्हें देखने उन्हें कल रात अस्पताल पहुंची थीं।

तिरूवनंतपुरम: केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने एक महिला के साथ कामुक आवाज में बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल ने रविवार को कामुक आवाज में बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप जारी किया। चैनल ने दावा किया कि महिला से कामुक अंदाज में बातचीत कर रहे व्यक्ति 71 वर्षीय ससीन्द्रन हैं। हालांकि, ससीन्द्रन ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कोझिकोड़ में अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद ससीन्द्रन ने कहा, 'मुझे इस तरह की कोई बातचीत याद नहीं है। मैं इस मामले से बेदाग निकल आऊंगा. मैं अपनी पार्टी और गठबंधन की निष्ठा बनाए रखने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' ससीन्द्रन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उधर, कामुक आवाज में बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा ने ससीन्द्रन का इस्तीफा मांगा। मुख्यमंत्री पिनरयी विजयन ने भी इसे 'एक गंभीर मामला' बताया है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में अनाथ बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार हुए हैं । इनको पॉस्को ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि आरोपी लालच देकर बच्चियों को ले जाते थे और उनको शोषण के बाद धमकी दी जाती थी। पिछले दो महीने से इन बच्चियों के शोषण की बात सामने आ रही है। इस मामले में एक गार्ड की नजर पड़ने के बाद पुलिस में शिकायत की गई। उसके बाद अनाथालय की तरफ से शिकायत दर्ज हुई. पूरे मामले की जांच में सात बच्चियों के साथ शोषण का खुलासा हुआ।

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के तीन कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है। हमले में घायल स्वंयसेवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कथित तौर पर हमले के लिए सीपीएम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि गुरुवार को कोझिकोड के नदापुरम में आरएसएस के दफ्तर पर कुछ अज्ञात लोगों ने बम फेंका था जिसमें चार आरएसएस कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इससे बाद कोझिकोड के विश्णुमंगल इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया गया। दोनों पक्ष हिंसा के लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख