ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरूवनंतपुरम: सेना में सहायक व्यवस्था के बेजा इस्तेमाल को लेकर एक स्टिंग वीडियो के वायरल होने के बाद बैरक में मृत मिले केरल के एक जवान के शव का शनिवार को फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया गया। जवान के परिजन ने उसके निधन पर आशंका जताते हुए फिर से पोस्टमार्टम की मांग की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोल्लम जिले के इझूकोन के कुरूवेलिल के रहने वाले 33 वषीर्य जवान रॉय मैथ्यू का यहां गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए सिरे से पोस्टमार्टम किया गया। उसका शव आज सुबह ही विमान से यहां लाया गया था। महाराष्ट्र के नासिक की देवलाली छावनी में गुरूवार को मैथ्यू का शव एक खाली पड़ी बैरक में छत से लटकता मिला था। मैथ्यू की पत्नी फिनी और कुछ रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि उसके पैर पर मार के निशान थे और कुछ हिस्सों में खून भी जमा हुआ था। परिजन का कहना था कि केरल में दोबारा नए सिरे से शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही वह शव लेंगे। कोल्लम के एसपी ग्रामीण एस सुरेंद्रन ने बताया कि फिनी ने कोल्लम के जिला अधिकारी और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मौत पर संदेह जताया था। शिकायत मिलने के बाद पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया और इस दौरान मंडल राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर भरे गले से फिनी ने कहा कि मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। मैं जानना चाहती हूं कि ये कैसे हुआ मैं उन्हें देखना चाहती हूं।

तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा में शुक्रवार को 2017-18 का बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री थॉमस इस्साक ने जीवनशैली से उत्पन्न रोगों, जैसे- उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित लोगों के लिए मुफ्त दवा वितरण की घोषणा की। इस्साक ने कहा कि इन दवाओं का वितरण सरकारी अस्पतालों के स्तर पर किया जाएगा। इस्साक ने कहा, मैं केरल राज्य ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल की सुविधाओं में सुधार के लिए अलग से 10 करोड़ रुपये आवंटित कर रहा हूं, जो इन दवाओं का निर्माण करेगी। इस्साक अलाप्पुझा जिले से हैं, जहां दवा कारखाना है। एक अध्ययन में केरल की जनसंख्या में 25 साल से ज्यादा उम्र के करीब 22 फीसदी लोगों में जांच में मधुमेह का पता चला है और यह देश की मधुमेह की राजधानी बनने की तरफ अग्रसर है। इसी तरह उच्च रक्तचाप वाले लोगों में बढ़ोतरी हुई है और यह वयस्क आबादी के 20 फीसदी को प्रभावित कर रहा है।

कोझिकोड: केरल में नदापुरम के पास कालाची इलाके में मौजूद आरएसएस के दफ्तर में बम फटने से कई कार्यकर्ता घायल हुए जिनकों नजदीकी अस्पताल में भारती करवाया गया। हालांकि ब्लास्ट में तीन कार्यकर्ताओं के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिल रही है जिसे कोझीकोड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले को लेकर आरएसएस ने मंगलवार को ही देशभर में विरोध प्रदर्शन का आव्हाण किया था। आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में केरल के कन्नूर जिले के कानकोल इलाके में माकपा कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए हमले में आरएसएस का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं, पिछले साल भी कन्नूर में संघ और लेफ्ट के बीच हिंसक झड़पों में संघ कार्यकर्ता सुजेश का कत्ल कर दिया गया था। आरोप था कि सीपीएम नेता की अगुवाई में कुछ लोग संघ वर्कर सुजेश के घर में घुसे और कत्ल कर दिया।

कोच्चि: विश्वविद्यालयों में विचारों की आजादी की वकालत करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि छात्रों को और टीचरों को परिचर्चा और बहस करना चाहिए ना कि अशांति को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि छात्र हिंसा और अशांति के भंवर में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि असहिष्‍णु भारतीय के लिए भारत में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत पुराने समय से ही अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता, सोच और भाषण का पक्षधर रहा है। यह बात उन्‍होंने कोच्चि में छठे केएस राजामोनी लेक्‍चर के दौरान कही। उन्‍होंने कहा कि देश में आलोचना और सहमति के लिए जगह होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जब एक महिला के प्रति घिनौना व्‍यवहार करते हैं तो हमारी सभ्‍यता की आत्‍मा को चोट पहुंचती है। बच्‍चों और महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ किसी भी समाज का एसिड टेस्‍ट होना चाहिए। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमें सामूहिक रूप से देशभक्ति और राष्‍ट्रीय उद्देश्‍य के बारे में सोचना होगा। इसके लिए सामूहिक रूप से सभी को काम करना होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख