ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरूवनंतपुरम: केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने एक महिला के साथ कामुक आवाज में बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल ने रविवार को कामुक आवाज में बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप जारी किया। चैनल ने दावा किया कि महिला से कामुक अंदाज में बातचीत कर रहे व्यक्ति 71 वर्षीय ससीन्द्रन हैं। हालांकि, ससीन्द्रन ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कोझिकोड़ में अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद ससीन्द्रन ने कहा, 'मुझे इस तरह की कोई बातचीत याद नहीं है। मैं इस मामले से बेदाग निकल आऊंगा. मैं अपनी पार्टी और गठबंधन की निष्ठा बनाए रखने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' ससीन्द्रन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उधर, कामुक आवाज में बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा ने ससीन्द्रन का इस्तीफा मांगा। मुख्यमंत्री पिनरयी विजयन ने भी इसे 'एक गंभीर मामला' बताया है।

हालांकि, मंत्री ने जिस महिला के साथ कथित रूप से बातचीत की है उसने उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख