ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम: शहर के पेत्ताह में शुक्रवार (19 मई) रात 23 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में बलात्कार का कथित प्रयास करने वाले एक व्यक्ति का लिंग काट दिया। पुलिस ने शनिवार (20 मई) को बताया कि केरल के एक आश्रम में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति को आज (शनिवार, 20 मई) गंभीर हालत में यहां सरकारी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि व्यक्ति की आपात सर्जरी की गयी और उसकी हालत अब स्थिर है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी की पिछले कुछ साल से उसके परिवार के साथ जान-पहचान थी और वह तब से उसका उत्पीड़न कर रहा है जब वह छोटी थी। अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, चिकित्सकों की एक टीम ने स्वामी की प्लास्टिक सर्जरी कर दी और अब वह खतरे से बाहर है। युवती ने बताया कि स्वामी अक्सर उनके घर आया करता था और धार्मिक अनुष्ठान करता था। उसने साथ ही बताया कि वह तब से उसके उत्पीड़न को लेकर परेशान थी, जब वह 12 कक्षा में पढ़ती थी। वह उसकी हरकतों से इतना तंग आ चुकी थी कि शुक्रवार (19 मई) रात को उसने चाकू से उसके निजी अंग को काट डाला। शिकायत में बताया गया है कि वह अक्सर महिला के घर पूजा के लिए आता था और आने पर उसका उत्पीड़न करता था।

कन्नूर: केरल में नीट अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान अंत:वस्त्र हटाने का दबाव बनाने वाली चार शिक्षिकाओं को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। यह मामला राज्य विधानसभा में भी गूंजा। उधर, सीबीएसई ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कन्नूर जिले में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) केंद्रों में से एक टिस्क इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य जमालुद्दीन ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए चार शिक्षिकाओं को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। चौंकाने वाली घटना में एक छात्रा को परीक्षा में बैठने से पहले अंत:वस्त्र हटाने को मजबूर किया गया जबकि दूसरी लड़की को अपनी जींस बदलनी पड़ी क्योंकि उसकी जेबों में धातु के बटन लगे थे। इस घटना की गूंज मंगलवार को केरल विधानसभा में भी सुनाई दी। पक्ष, विपक्ष दोनों ने घटना की निंदा की। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि वे इस मुद्दे को केंद्र के ध्यान में लाएंगे। इसके अलावा पुलिस से घटनाओं की जांच के लिए कहा गया है। इससे पहले विजयन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ड्रेस कोड के नाम पर इस तरह के नियमों को जबरन लागू करना किसी भी सभ्य समाज को स्वीकार्य नहीं होगा। केरल के बाल अधिकार आयोग ने सीबीएसई से इस मामले में दस दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। केरल मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शिक्षा बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी टी पी सेनकुमार की अवमानना याचिका पर आज केरल के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया। सेनकुमार ने आरोप लगाया है कि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद उन्हें राज्य पुलिस प्रमुख के पद पर बहाल करने में विलंब किया गया है। न्यायालय ने केरल सरकार पर 25 हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया है जिसने अलग से एक आवेदन दाखिल करके सेनकुमार मामले में शीर्ष अदालत के 24 अप्रैल के निर्णय पर कुछ स्पष्टीकरण मांगे थे। न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने सेनकुमार की 29 अप्रैल की अवमानना याचिका पर मुख्य सचिव नलिनी नेट्टो को नोटिस जारी किया। इस मामले में अब नौ मई को सुनवाई होगी।ा सेनकुमार ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार और मुख्य सचिव जानबूझकर उन्हें बहाल करने के शीर्ष अदालत के आदेश की अवज्ञा कर रहे हैं। सेनकुमार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने पीठ से कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को राज्य के पुलिस प्रमुख पद पर बहाल करने के 24 अप्रैल के शीर्ष अदालत के फैसले का राज्य सरकार ने ‘मखौल’ बनाया दिया है।

तिरवनंतपुरम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने रविवार को जोर दे कर कहा कि पार्टी के पास वापसी करने की ताकत है और हर कोई चाहता है कि वह देश की सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करे। कांग्रेस कार्रवाई समिति के सदस्य ने यहां कहा, ‘‘हमारे पास वापस लौटने की ताकत है। इससे पहले भी हमने इस तरह की स्थितियों का समना किया है (चुनाव में हार)..हर कोई चाहता है कि कांग्रेस देश की सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करे।’’ एंटनी ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा वर्तमान में कांग्रेस को बेस में सुधार की आवश्यकता है और पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक चुनावों के दौरान भिड़ने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वक्त पार्टी में निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमी का संकट है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पुर्नगठन के दौरान नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख