ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

त्रिशुर: केरल की सीपीआई विधायक गीता गोपी की बेटी की शादी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, दुल्हन की शादी की वह तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह जेवरों से पूरी तरह लदी हुई है। यह शादी त्रिशुर में रविवार को संपन्न हुई थी। यही नहीं पार्टी में भी तस्वीरें जारी होने के बाद नाराजगी की बात सामने आई है। गोपी त्रिशुर के नत्तिका से दो बार सीपीआई विधायक रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर दुल्हन की तस्वीर वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, पार्टी के नेता और केरल के पूर्व कृषि मंत्री मुल्लाकारा रत्नाकरण ने अप्रैल में ही आडम्बरपूर्ण शादी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सरकार से इस तरह की भव्य और आडम्बरपूर्ण शादी के खिलाफ नया कानून लाने की मांग की थी। शादी की तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि दुल्हन ने बहुत सारे आभूषण पहन रखे हैं। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने तस्वीरों के सामने आने के बाद इस मुद्दे को उठाया और कहा कि इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। इससे ऐसा जाहिर हो रहा है कि पार्टी कहती कुछ है और करती कुछ है।

अलप्पुझा (केरल): पशु बाज़ार में वध के लिए पशुओं की बिक्री पर रोक लगाए जाने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने रविवार को कहा कि उनके राज्य के लोगों को खाने की आदतों के बारे में नई दिल्ली या नागपुर से सीख लेने की आवश्यकता नहीं है। पिनारायी विजयन ने अलप्पुझा में आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि केरल के निवासियों की खाने की पारंपरिक आदतें हैं, जो स्वस्थ और पौष्टिक है, और इन्हें कोई नहीं बदल सकता। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को अपनी पसंद का भोजन करने के लिए सभी सुविधाएं देगी। केरलवासियों के लिए हमें नई दिल्ली (केंद्र सरकार) या नागपुर (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या आरएसएस मुख्यालय) में किसी से सीख लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्थानीय प्रशासन मंत्री केटी जलील ने कहा कि राज्य सरकार इस रोक को हटाने के लिए एक नया कानून बनाने पर विचार करेगी।

तिरूवनंतपुरम: पशु बाजारों में वध के लिए मवेशियों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध के केंद्र के फैसले के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए केरल के विभिन्न हिस्सों में ‘बीफ फेस्ट’ का आयोजन किया गया। हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से संपर्क करेंगे। सत्तारूढ़ माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ, विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और उनके युवा प्रकोष्ठों ने मार्च निकाले और राज्यभर में उत्सव का आयोजन किया। इस राज्य में बड़े पैमाने पर गोमांस की खपत होती है। केंद्र सरकार ने वध के लिए पशु बाजार से मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम से मांस और चमड़े के निर्यात और व्यापार के प्रभावित होने की आशंका है। सूबे की राजधानी में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन हुए, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क के किनारे गोमांस पकाया और उसे बांटा। प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रियाज ने कहा, ‘केंद्र सरकार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए हम गोमांस खाएंगे।

तिरूवनंतपुरम: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख शोभा ओझा ने नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार के तीन साल के शासन की आलोचना करते हुए आज (शुक्रवार) कहा कि यह ‘‘वायदों के टूटने और सपनों के बिखरने का शासनकाल रहा है। उन्होंने केंद्र पर अपनी तीसरी वषर्गांठ का जश्न मनाने के लिए 2000 करोड़ रूपये खर्च करने का आरोप लगाया ताकि ‘‘खोखले’’ वायदों को छुपाया जा सके। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार के तीन साल वायदों के टूटने और सपनों के बिखरने की कहानी है। हम उनके तीन साल का मूल्यांकन अक्खड़पन, शब्दाडंबर और अतिशयोक्ति के तौर पर कर सकते हैं।’’ शोभा ने कहा, ‘‘कोई आश्चर्य की बात नहीं कि सरकार कामकाज की विफलता का जश्न मनाने के लिए 2,000 करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन की तीन साल की सफलता की कहानी सिर्फ मीडिया प्रबंधन, प्रचार और निर्थक बातें रही हंै। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित कई राज्यों से भ्रष्टाचार की खबरें हैं, लेकिन भगवा पार्टी और मोदी मुद्दे पर पूरी तरह से खामोश हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला, छत्तीसगढ़ का पीडीएस घोटाला, गुजरात का भूमि घोटाला, अरूणाचल प्रदेश का बांध घोटाला तथा कई अन्य घोटाले गिनाते हुए पूछा, ‘‘ क्यों मोदी सरकार जांच कराने से संकोच कर रही है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख