ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के एक विधायक पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। विधायक द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद 51 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी, उसी के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोवालम से कांग्रेस के विधायक एम विनसेंट के खिलाफ पीछा करने, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कल दर्ज किया गया । मामला उस महिला के बयान के आधार पर दर्ज किया गया जिसने पिछले हफ्ते बलरामपुरम के निकट आत्महत्या की कोशिश की थी। शहर के मजिस्ट्रेट ने भी नेयातिनकारा के एक अस्पताल में उनका बयान दर्ज किया। वहां महिला का उपचार चल रहा है। विनसेंट ने आरोप के पीछे ‘‘राजनीतिक साजिश’’ का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर मामले की विस्तृत जांच की मांग की है।

नई दिल्ली: केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर से आठ बेशकीमती हीरे गायब होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एमिकस गोपाल सुब्रमण्यम ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि भगवान पद्मनाभस्वामी की मूर्ति के मस्तक पर लगे आठ प्राचीन हीरे गायब हैं। मंदिर में भगवान पद्मनाभस्वामी की प्रतिमा के तिलक में इस्तेमाल होने वाले आठ प्राचीन हीरे लापता हैं। इन्हें गर्भगृह के पास ही तिजोरियों में रखा जाता था, लेकिन इस साल मई में इनके लापता होने का पता चला। मंदिर के खजांची को कीमती चीजों की जांच के दौरान इस बात का पता लगा। केरल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। यह खुलासा सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को किया गया। सुनवाई के दौरान सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केरल की क्राइम ब्रांच पुलिस इसकी जांच कर रही है। डायमंड की कीमत 21 लाख रुपये होने का अनुमान है। हालांकि इसकी असली कीमत रुपये में नहीं आंकी जा सकती क्योंकि प्राचीनता के कारण इनको धरोहर माना जाता है। ऐसे में मंदिर का रजिस्टर भी जांचा जाना चाहिए ,जिससे यह पता चल सके कि गायब हीरे की कीमत क्या तय की जा सकती है।

कोट्टायम: केरल के एक वरिष्ठ विधायक ने उन लोगों के बीच पिस्तौल लहराई जिन्होंने भूमि विवाद से जुड़े मामले में विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी और चुनौती दी थी। पीसी जॉर्ज केरल जनपक्षम पार्टी के नेता हैं और वे सात बार विधायक रह चुके हैं। निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा कि मुंडाक्कयाम इलाके में जब वह 52 गरीब परिवारों से मिलने गए थे, तो गुंडों के समूह ने उनको चुनौती दी जिसके बाद उन्होंने पिस्तौल दिखाई। कई टेलीविजन चैनलों की फुटेज में दिख रहा है कि जॉर्ज कुछ लोगों के बीच खड़े हैं और पिस्तौल लहरा रहे हैं। विधायक ने कहा कि वह इन गरीब परिवारों से मिलने गए थे जिन्होंने गुंडों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, 'गुंडों ने मेरे खिलाफ अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुझे ललकारा जिसके बाद मैंने बंदूक निकाली. यह लाइसेंसी पिस्तौल है।'

तिरूवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने राज्य के पुलिस प्रमुख के इस बयान की आज (बुधवार) पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल की उनकी कोच्चि यात्रा के दौरान एक आतंकवादी खतरा था। विजयन ने कहा कि पुलिस यह बात सरकार के संज्ञान में ले आयी थी। विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा, Þ Þहां उस दिन :17 जून को: प्रधानमंत्री को सुरक्षा खतरा था। उन्होंने :पुलिस: इस बारे में उसी दिन बता दिया था। एकमात्र चीज यह थी कि उन्होंने तब इसका :सार्वजनिक रूप से: खुलासा नहीं किया था। मुख्यमंत्री विजयन पुलिस महानिदेशक टी पी सेनकुमार की ओर से कल कोच्चि में मीडिया को दिये गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जबाब दे रहे थे। सेनकुमार ने कहा था कि मोदी ने जिस दिन शहर का दौरा किया उन्हें एक बड़े खतरे की आशंका थी। सेनकुमार ने कहा था, प्रधानमंत्री की यहां की यात्रा वाले दिन एक बड़े खतरे की आशंका थी..उनकी यात्रा के दौरान यहां पर एक आतंकवादी मॉड्यूल था। हम उसकी विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते। मोदी ने गत 17 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच कोच्चि का दौरा किया था और उन्होंने कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख