ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कोच्चि: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को संस्कृति के क्षेत्र में सरकारी धन के निवेश पर जोर देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में खर्चों में कटौती के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां आसान निशाना बन जाती हैं। यहां कोच्चि मुजिरिस बिएनाले सेमिनार को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि समकालीन कला हमारे मौजूदा विचारों, भावनाओं, चिंताओं और सोच को व्यक्त करने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है जो आज के समय में हमारे लिए प्रासंगिक हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हमें कला की जरूरत है। पूरी दुनिया में सांस्कतिक गतिविधियां खर्चों में कटौती का आसान निशाना बन जाती हैं। लेकिन यदि राज्य को उत्प्रेरक के रूप में काम करना है तो उसकी क्या भूमिका होनी चाहिए कौन से संस्थान बनाये जाने चाहिए और कौन से विश्वास बहाली कदम उठाये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोच्चि बिएनाले फाउंडेशन इस बात का अच्छा केस स्टडी हो सकता है कि जब अलग अलग एजेंसियां संस्कृति और मानवीय भावना की उपलब्धियों को मूल्य प्रदान करने, मानवीय कल्पना की खुशी मनाने और उन उपलब्धियों को विकास का मुख्य मानक बनाने के गहन लक्ष्यों के लिए साथ में काम करती हैं तो क्या संभव है। कोच्चि मुजिरिस बिएनाले उक्त फाउंडेशन द्वारा केरल सरकार के साथ आयोजित अंतरराष्ट्रीय समकालीन कला उत्सव है। राष्ट्रपति ने कहा कि केरल को हमेशा कला और संस्कृति के प्रति उसके धर्मनिरपेक्ष रवैये के लिए जाना जाता है।

कोच्चि: लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री का अपहरण करने और यौन हमला करने के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी और उसके सहयोगी वीपी विजेश को पुलिस ने आज उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे एर्नाकुलम के स्थानीय अदालत भवन में आत्मसमर्पण पहुंचे । छह दिन पहले हुई इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया था। एर्नाकुलम के पुलिस महानिरीक्षक विजयन ने बताया, ‘हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हमने पुलिस की तैनाती शहर में की थी। वह आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे।’ समाचार चैनल पर चले विजुअल में दिखाया गया है कि दोनों आरोपी जब एर्नाकुलम के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की इमारत में समर्पण करने के लिए भोजनावकाश के समय आज अपरहाह्न एक बजकर 10 मिनट पर प्रवेश करने वाले थे पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया । आरोपियों के वकीलों का पुलिस को इमारत में प्रवेश करने और हिरासत में लेने से रोकने का प्रयाश व्यर्थ रहा। पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए अलुवा पुलिस क्लब ले गई। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को अदालत कक्ष से जबरन हिरासत में लिया।पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से हैमलेट पहन कर प्रवेश अदालत कक्ष में प्रवेश किया । केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने कल कहा था कि आरोपियों को पकड़ने की हर कोशिश की जा रही है।

कोच्चि: दक्षिण भारत की एक मशहूर अभिनेत्री की कार में कुछ पुरुषों ने कथित रूप से जबरन घुसकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। यह घटना नेदुंबसेरी हवाई अड्डे के निकट अथानी में हुई। अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि पिछली रात अथानी में उनके वाहन को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जर्बदस्ती उनकी कार में घुस आए और चालक को धमकी देते हुए कोच्चि की तरफ जाने कहा। रास्ते में इन लोगों ने अभिनेत्री की जर्बदस्ती तस्वीरें खींची, वीडियो बनाया और अभिनेत्री के साथ ‘अभद्र व्यवहार’ किया। अभिनेत्री ने बताया कि कोच्चि शहर के पलारिवात्तोम में आरोपी ने चालक को कार रोकने के लिए कहा और वहां से भाग गए। बाद में अभिनेत्री एक निर्देशक के घर पहुंची, जिसने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने अभिनेत्री की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

त्रिशूर: जिले के मुक्काट्टुकारा में एक स्थानीय मंदिर में चल रहे समारोह के दौरान कुछ लोगों ने हमला बोलकर भाजपा के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि एक अन्य कार्यकर्ता घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी है। भाजपा ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे माकपा कार्यकर्ता हैं। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि इस हमले में कम से कम सात लोग संलिप्त थे और इनमें से कई लोग कथित तौर पर मार्क्‍सवादी पार्टी से थे। पुलिस ने कहा कि कल देर रात कुक्कुलंगरा मंदिर में ‘पूरम’ उत्सव के दौरान कहासुनी हो जाने के बाद कार्यकर्ता निर्मल :20: की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति मिथुन भी इस दौरान घायल हो गया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिथुन भी भाजपा कार्यकर्ता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख