ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कोटटायम (केरल): यहाँ के एक मेडिकल संस्थान में पढ़ने वाली एक लड़की के इनकार से नाराज लड़के ने उसपर और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर कथित रूप से आग लगा ली और दोनों की मौत हो गई। मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कोल्लम में नींदकारा के रहने वाले 25 वर्षीय आदर्श ने लड़की पर पेट्रोल डाला और फिर उसे बांहों में भरकर आग लगा ली। लड़की महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिकल एजुकेशन (एसएमई) में फिजियोथेरेपी पाठयक्रम की चौथे साल की छात्रा थी। उसे 60 प्रतिशत जलने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आदर्श भी एमएमई के अपूर्कारा परिसर का पूर्व छात्र है। उसे भी 75 प्रतिशत जलने के बाद उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संस्थान के दो अन्य छात्र भी उन दोनों को बचाने के प्रयास में थोड़े जल गए हैं। पुलिस ने बताया कि 2013 बैच का छात्र आदर्श कुछ विषय में अनुतीर्ण था और वैकल्पिक परीक्षा की तारीख पता करने बुधवार को एसएमई आया था। आदर्श लड़की को पसंद करता था इसलिए वह उससे मिलने उसकी कक्षा में गया और उससे बात करने के लिए बाहर आने को कहा, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार लड़की के इनकार से नाराज आदर्श वहीं रूका रहा और दोपहर एक बजे के बाद जब लड़की कक्षा से बाहर आई तो उसने उसपर पेट्रोल उलट दिया।

तिरूवनंतपुरम: कांग्रेस ने आज (शनिवार) कहा कि वह काले धन के खिलाफ ‘‘सबसे सख्त कार्रवाई’’ चाहती है, लेकिन नोटबंदी इस समस्या का समाधान नहीं है । पार्टी ने नोटबंदी को ‘‘बड़ी भूल’’ और ‘‘पूरी तरह भयावह’’ करार दिया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि नोटबंदी का मोदी का फैसला ‘‘आर्थिक’’ नहीं बल्कि ‘‘राजनीतिक’’ था । उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ज्यादा काले धन का पर्दाफाश किया गया था । केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित ‘जन वेदना सम्मेलन’ को यहां संबोधित करते हुए रमेश ने कहा, ‘‘हम काले धन के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई के पक्ष में हैं । हम चाहते हैं कि काला धन रखने वाले अपराधी पकड़े जाएं...काला धन जब्त किया जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए ।’’ केंद्र सरकार की नोटबंदी नीति के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से देश भर में किए जा रहे ‘जन वेदना सम्मेलन’ के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । उन्होंने कहा कि कांग्रेस काले धन से लड़ाई के खिलाफ नहीं है और वह लोगों के अपने पैसे निकालने के अधिकार ‘‘छीन’’ लिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है । रमेश ने कहा, ‘‘हम काले धन से लड़ने वाले कानूनों के खिलाफ नहीं हैं । हम काले धन की समस्या से लड़ेंगे ।

कन्नूर (केरल): धर्मादम के अंडलूर में कुछ दिन पहले हुई भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में माकपा के छह कार्यकर्ताओं को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बतया कि सभी आरोपी मार्क्‍सवादी पार्टी के कार्यकर्ता और शुभचिंतक हंै और उनकी उम्र 25 से 31 साल के बीच है। सभी अंडलूर के रहने वाले हैं। मारा गया भाजपा कार्यकर्ता भी यहीं का निवासी था। हालांकि माकपा के नेताओं ने पहले कहा था कि रिश्तेदारों से संपत्ति विवाद के कारण 53 वर्षीय संतोष पर हमला हुआ था, जबकि पुलिस का कहना था कि यह हमला राजनीतिक विरोध के कारण किया गया था। बताया जाता है आरएसएस के कुछ कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया :एसएफआई: से संबद्ध कुछ छात्रों पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया में इस घटना को अंजाम दिया। संतोष पर उसके घर में ही हमला किया गया था। उसके हाथ और पैरों पर 21 प्रहार किये गये थे। 18 जनवरी को रात करीब 11 बजे की इस घटना के समय संतोष के पत्नी और बच्चे घर में नहीं थे।

तालचेरी: राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कन्नूर जिले में कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 30 वर्षीय एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में थालीपरंबा स्थित आरएसएस के कार्यालय पर एक देसी बम फेंका गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। भाजपा कार्यकर्ता संतोष पर कल रात उस वक्त हमला किया गया जब वह धर्मादोम के अंदालूर स्थित अपने घर पर अकेला था। कन्नूर के पुलिस अधीक्षक के पी फिलिप ने बताया कि संतोष की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। संतोष ने पिछला स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था। कन्नूर में 57वां राज्य स्कूल कला उत्सव आयोजित किया जा रहा है। लेकिन घटना के बाद से यहां सभी दुकानें बंद हैं और वाहन भी सड़कों से नदारद है ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख