ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

तिरुवनंतपुरम: केरल में बाढ़ के कहर को लेकर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि राहत व बचाव कार्यों में सभी अधिकारी शामिल हैं। बारिश अगले चार दिनों तक जारी रहेगी और हमें सावधान रहने की जरूरत है। मुख्मयंत्री ने आगे कहा कि सभी पड़ोसी राज्य हमारी मदद कर रहे हैं और भविष्य में भी हमें उनकी मदद चाहिए होगी। उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार ऐसा हो जा रहा है। तकरीबन सभी बांध खुल चुके हैं। ज्यादातर जल उपचार संयंत्र बर्बाद हो चुके हैं। मोटर्स खराब हो चुकी है। हमारी प्राथमिकता आम लोगों को पीने का पानी पहुंचाना है।

बता दें कि केरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते जहां 30 से ज्यादा बांधे का फाटक खोल दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ वहां के 14 में से 12 राज्यों में अलर्ट जारी करने के बाद शनिवार तक के लिए कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है। इससे पहले बुधवार सुबह दोपहर दो बजे तक सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। कई विमानों तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। यह पहली बार है जब कोच्चि एयरपोर्ट को चार दिनों के लिए बंद किया गया है।

तिरुवनन्तपुरम: यौन शोषण के आरोपों में घिरे मलंकारा ऑर्थोडोक्स सीरियन चर्च के दो अन्य पादरियों ने भी सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। फादर अब्राहम वर्गीस उर्फ सोनी ने तिरुवल्ला की एक अदालत में आत्मसमर्पण किया जबकि फादर जैजे जॉर्ज ने कोल्लम में अपराध शाखा कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। उच्चतम न्यायालय ने इन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम जमानत देने से इनकार कर आज तक आत्मसमर्पण करने को कहा था। न्यायाधीश ए के सिकरी और अशोक भूषण की एक पीठ ने कहा था कि आत्मसमर्पण के बाद दोनों पादरी चाहे तो नियमित जमानत ले सकते हैं।

केरल उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई को इनकी याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद दोनों ने अंतरिम जमानत हासिल करने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। मामले में आरोपी अन्य दो पादरियों फादर जॉन मैथ्यू और जॉनसन वी मैथ्यू पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं और उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत भी मिल चुकी है। मलंकारा ऑर्थोडोक्स सीरियन चर्च के चार पादरियों पर आरोप है कि उन्होंने 34 वर्षीय एक महिला के कबूलनामे (कन्फेशन) की आड़ में उसका यौन शोषण किया।

नई दिल्ली: 96 साल की यह महिला हम सभी के लिए एक रॉल मॉडल हैं। केरल की कार्तियायिनी अम्मा ने साबित कर दिया है कि पढ़ने के लिए कोई उम्र नहीं होती है। आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर इनकी ताऱीफ करते हुए इन्हें वडंरवुमन बताया है । ये जिले की सबसे उम्रदराज महिला हैं जिन्होंने केरल साक्षरता मिशन अक्षरालक्शम स्कीम के तहत चौथी क्लास की परीक्षा पास की है। यही नहीं इससे पहले उन्होंने रीडिंग टेस्ट में भी पूरे मार्क्स पाए थे।

सोशल मीडिया पर शेयर इनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अम्मा के इस जज्बे को देखते हुए बिजनेस टाइकून महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद्र महिंद्रा ने इन्हें अपना रोल मॉडल बता दिया है। महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर यह सच है तो वह मेरी रोल मॉडल हैं, मैं भी आगे सीखने को लेकर हमेशा ऐसे ही तैयार रहूंगा जैसे इस महिला ने किया।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के दो बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वहां की स्थिति को ‘बहुत गंभीर’ करार देते हुए केंद्र की ओर से तत्काल 100 करोड़ रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया। इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उन्होंने अभूतपूर्व बाढ़ के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र की ओर से राज्य को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। गृहमंत्री ने एर्नाकुलम जिले के पारावुर तालुक में एलांतिकारा में एक राहत शिविर में प्रभावित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने रविवार को कहा, ‘आज मुख्यमंत्री के साथ मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि केरल में बाढ़ के कारण स्थिति बहुत गंभीर है।’

8316 करोड़ का नुकसान

राज्य सरकार ने गृहमंत्री को एक ज्ञापन देकर राष्ट्रीय आपदा सहायता कोष (एनडीआरएफ) से तत्काल 1220 करोड़ रुपये की मदद मांगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक आकलन के मुताबिक, राज्य में वर्षा, बाढ़ और भू-स्खलन से 8316 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख