ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

तिरुवनंतपुरम: केरल में बरसात के थमने और बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों में पानी घटने के बाद अब लोग अपने घरों का रुख करने लगे हैं। इधर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने 10 लाख से अधिक विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए तैयार भोजन और कुशल कर्मचारियों को भेजने की अपील की है। बीते दो दिन से बरसात से कुछ राहत मिली है लेकिन बाढ़ प्रभावित एर्नाकुलम, त्रिशूर, पथनमथिट्टा, अलाफुझा और कोल्लम जिलों के कई इलाकों में पानी का स्तर कम नहीं हुआ है। केरल में आठ अगस्त को बाढ़ आने के बाद से करीब 223 लोग जान गंवा चुके हैं।

कई दशकों में आई यह सबसे भयंकर बाढ़ है जिसके कारण 20,000 करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि 2.12 लाख महिलाओं, 12 वर्ष से कम उम्र के एक लाख बच्चों समेत करीब 10.78 लाख लोगों को 3,200 राहत शिविरों में शरण दी गई है। उन्होंने बताया कि अधिकांश स्थानों पर रेल एवं सड़क यातायात बहाल हो गया है। राहत पहुंचाने वाली एजेंसियां, कई राज्यों की सरकारें और देशभर के लोग राहत आपूर्ति कर रहे हैं, ऐसे में केरल में बाढ़ से प्रभावित कई लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। जहां-जहां पानी उतरा है वहां घरों में बिजली का सामान और फर्नीचर खराब हो चुका है।

नई दिल्ली: केरल बाढ़ से हुई तबाही से गुज़र रहा है। पिछले कुछ दिनों से सामान्य से कई गुना बारिश झेलने के बाद अब केरल को बरसात से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका ना के बराबर है। ऐसे में राहत और बचाव के काम में तेज़ी आ सकती है। बारिश की आशंका न होने के चलते सारे ज़िलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है। सरकार का ज़ोर ईधन मुहैया कराने पर भी है। ताकि रोज़मर्रा का जीवन पटरी पर लौट सके। त्रिवेंद्रम और एर्नाकुलम से कोलकाता के लिए दो स्पेशल ट्रेनें भी सोमवार को चलेंगी। कोशिश की जा रही है कि सारे रूट पर रेल सेवा को बहाल किया जा सके। सोमवार से कोच्चि के नेवल बेस से यात्री उड़ानें भी शुरू हो गई हैं।

सरकार रख रही है किराये पर नजर

केंद्र सरकार ने कहा है कि केरल आने-जाने के लिए छोटे मार्गों पर हवाई किराया 3,395 रुपये से लेकर 6,999 रुपये के बीच है, जबकि लंबे मार्गों पर यह 6,017 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बीच है। सरकार ने यह बात इन आरोपों के बाद कही कि सदी की सबसे भीषण बाढ़ों में से एक का सामना कर रहे केरल में लोगों से अत्यधिक हवाई किराया वसूला जा रहा है।

नई दिल्ली: केरल में आई भीषण बाढ़ की वजह से कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका भी पैदा हो गई है। इससे निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत केंद्र की ओर से टीम भेजी जाएगी, जो आपदा जनित बीमारियों को रोकने एवं उन्हें नियंत्रित करने का काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केरल में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 3757 मेडिकल राहत कैंप बनाए गए हैं। राज्य की ओर से मांगी गईं 90 प्रकार की दवाइयां भेजी जा रही हैं। दवाइयों की पहली खेप सोमवार को केरल पहुंच जाएगी।

बयान में कहा गया है कि अब तक केरल में किसी संचारी रोग के उभरने की जानकारी नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि जब पानी उतरने लगेगा तब आपदाजनित बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है। इसलिए राज्य सरकार से सलाह के बाद फैसला हुआ है कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य स्थिति का त्वरित आकलन करने और आपदाजनित बीमारियों के पाए जाने पर उन्हें नियंत्रित करने के लिए कई टीमों को केरल भेजेगी। वहीं, इमरजेंसी मेडिकल सेवा प्रदान करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम भी भेजी जाएंगी।

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: केरल में आई भीषण बाढ़ और इसके कारण प्रभावित लाखों लोगों की मदद को पूरा देश उठ खड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। बता दें, केरल में बाढ़ से अभी तक करीब 357 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सरकारों ने आर्थिक सहायता की घोषणा की। वहीं, कांग्रेस और ‘आप’ पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एक माह का वेतन मदद के तौर पर देने का ऐलान किया। संयुक्त राष्ट्र ने भीकेरल की तबाही पर दुख जताया है।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख

प्रधानमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। केरल में शनिवार को हुई बारिश में 33 और लोगों की मौत हो गई। अभी तक हजारों के फंसे होने की आशंका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख