नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान ने 18वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली है। दोनों टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में साख की लड़ाई में राजस्थान ने 17 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली है। ग्रुप चरण में यह उनका आखिरी मुकाबला था। वहीं, चेन्नई को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलना है। सीएसके की यह आईपीएल 2025 में कुल 10वीं हार है।
राजस्थान रॉयल्स को 188 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने काफी बढ़िया शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में 19 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी के बीच 98 रनों की शानदार साझेदारी हुई। सैमसन 31 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए। सैमसन जब आउट हुए, तब भी राजस्थान को जीत के लिए 53 रन बनाने थे। सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम ने 3 रन और बनाए थे, तभी वैभव सूर्यवंशी भी 57 रन बनाकर चलते बने।
रियान पराग का बल्ला भी लगातार तीसरे मैच में खामोश रहा, जो 4 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने राजस्थान की जीत सुनिश्चित करने का काम किया। जुरेल 12 गेंद में 31 रनों की तूफानी पारी खेल नाबाद लौटे, वहीं हेटमायर ने भी 5 गेंद में 12 रनों का योगदान दिया।
सीएसके की 10वीं हार
यह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की 10वीं हार है। अब तक सीजन में खेले 13 मैचों में उसे केवल 3 जीत नसीब हुई हैं और यह टीम अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने क्रमशः 43 और 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके। दूसरी ओर इस जीत से राजस्थान रॉयल्स के अब 8 अंक हो गए हैं।