ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा में सबरीमाला मुद्दे को लेकर लगातार तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होने के महज 20 मिनट के अंदर स्पीकर को मजबूरन सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। जैसे ही स्पीकर पी. श्रीरामकृष्णन आसीन हुए, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने मांग की कि या तो प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया जाए या फिर सबरीमाला में निषेधाज्ञा को खत्म करने व इसे उचित सुविधाएं नहीं मिलने पर शून्यकाल के दौरान चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की अनुमति दी जाए।

चेन्नीथला ने कहा, 'कल राज्य मंत्री देवासम कदकंपल्ली सुरेंद्रन ने मीडिया से कहा कि हम (विपक्षी) भाग गए हैं।' उन्होंने कहा, 'हम यहां बहुत अधिक हैं, लेकिन आप हमें अपना मामला पेश करने का समय नहीं देते हैं. हम मांग करते हैं कि हमें आज समय दिया जाए।' उन्होंने स्पीकर पर विपक्ष के प्रति पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाया। श्रीरामकृष्णन ने तब विपक्ष को बताया कि यह विधायिका के सभी स्वीकृत मानदंडों की उपेक्षा है और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद सोमवार को षोरणूर के अपने विधायक पी के शशि को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह महीने के लिए सोमवार को निलंबित कर दिया। इस बारे में निर्णय यहां पार्टी मुख्यालय एकेजी सेन्टर में माकपा राज्य समिति की बैठक में लिया गया।

एक विज्ञप्ति में वाम दल ने कहा कि यह पाया गया कि एक महिला कार्यकर्ता के साथ उन्होंने जिस तरह से बातचीत की वो पार्टी के नेता के लिये उपयुक्त नहीं है। इसको देखते हुए शशि को माकपा की प्राथमिक सदस्यता से छह महीने के लिए निलंबित किया जाता है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी की केन्द्रीय समिति से अनुमोदन होने के बाद निर्णय को लागू किया जाएगा।

कोच्चि: भगवान अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के फैसले पर जारी गतिरोध के बीच केरल सरकार ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया कि सबरीमला मंदिर में महिलाओं को पूजा करने के लिए दो दिन का समय अलग से निर्धारित किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के मद्देनजर सुचारू यात्रा के साथ ही मंदिर में महिलाओं की पूजा अर्चना के लिए सुरक्षा मांग कर रही चार महिला श्रद्धालुओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के वक्त ये सुझाव आए। याचिका दायर करने वाली महिलाओं की उम्र 20-30 साल के बीच है।

चार महिलाओं ने अपनी याचिका में सबरीमला जाने की इच्छा रखने वाली सभी उम्र की महिलाओं के लिए खास तौर पर दो से तीन दिन निर्धारित करने के सुझाव दिए। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत से कहा कि तीर्थ यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से दो दिनों का वक्त तय किया जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति ए के जयशंकरण नांबियार की पीठ ने रेशमा निशांत, शनिला सजीश, धान्या वी एस और सूर्या एम की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई की।

तिरुवनंतपुरम: भाजपा केरल के महासचिव के सुरेंद्रन को निलाक्कल बेस कैंप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब वे सबरीमाला मंदिर जाने का प्रयास कर रहे थे। सरकार ने बीजेपी नेता पर हुई कार्रवाई पर कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हे गिरफ्तार किया गया है। राज्य सरकार का ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रही है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसेल में सभी उम्र की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी है। पुलिस अधीक्षक यशेश चन्द्र ने कहा कि सुरेंद्रन को पठनामथिट्टा जिले में पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। सुरेंद्रन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में राज्य सचिवालय के बाहर विरोध किया। विरोध में खड़े लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को पानी की बौछार भी करनी पड़ी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख