ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

तिरुवनंतपुरम: सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले करीब 1400 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने गुरुवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां पिछले दो दिनों में की गई हैं और उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 440 मामले दर्ज किए गए हैं। केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा न्यायालय के फैसले के बाद के घटनाक्रम से अवगत कराया।

इस बीच केरल उच्च न्यायालय ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मांग की गई थी कि सबरीमला मंदिर में तब तक माहवारी की उम्र वाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगी रहनी चाहिए जब तक उनके लिए अतिरिक्त सुविधाएं शुरू नहीं हो जातीं। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता उच्चतम न्यायालय जा सकते हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश की इजाजत संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगी।

नई दिल्ली: सबरीमाल मंदिर में महिलाओं कि एंट्री को लेकर लगातार हो रहे विरोध के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। पिनाराई ने कहा कि आरएसएस सबरीमाला मंदिर को लड़ाई का अखाड़ा बनाने की कोशिश की है। दरअसल सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री से हटे के बैन के बाद आरएसएस ने केरल सरकार पर श्रद्धालुओं की भावनाओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था।

आरएसएस ने कहा था, सुप्रीम कोर्ट के सबरीमाला फैसले को लागू करते हुए केरल सरकार ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को नजरअंदाज किया है। इसी के जवाब में केरल के मुख्यमंत्री ने अब आरएसएस पर निशाना साधा है। पिनाराई ने कहा कि केरल सरकार ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी। सरकार ने कई तरह की सुविधाएं भी दी हैं।

तिरूवनंतपुरम: केन्द्र पर केरल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कहा कि बाढ़ राहत कार्यों के लिए धन एकत्र करने के मकसद से राज्य के मंत्रियों की विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दिया जाना, पक्षपात का ताजा उदाहरण है। संयुक्त अरब अमीरात की पांच दिवसीय यात्रा से सोमवार की सुबह वापस आने वाले विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों को विदेश जाने की अनुमति नहीं देना और बाढ़ राहत कार्यों को लेकर केंद्र द्वारा अपनाये गये अन्य रुख को केरल के खिलाफ ‘‘कदम’’ के तौर पर देखा जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर केरल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को किसी भी राज्य के लिए बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब गुजरात में प्राकृतिक आपदा आयी थी तब विदेशी सहायता लेने की अनुमति प्रदान की गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर केरल को अन्य देशों से सहायता लेने की अनुमति दी जाती तो बड़ी राशि एकत्र की जा सकती है।

पम्बा: सबरीमला मंदिर में 'दर्शन के आखिरी दिन, सोमवार को रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं द्वारा प्रवेश की योजना बनाए जाने की खबरों के बीच मंदिर एवं उससे जुड़े अन्य श्रद्धा केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। “नैष्ठिक ब्रह्मचारी” के मंदिर में 10 से 50 साल की आयु वर्ग की लड़कियों एवं महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे श्रद्धालु घने जंगल में स्थित मंदिर तक जाने से उन्हें रोकने के लिए सबरीमला सन्नीधानम मंदिर परिसर में डेरा डाले बैठे हैं।

सबरीमला सन्नीधानम, पम्बा, निलाकल और इलावुमकल में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू किए जाने के बावजूद सैकड़ों अयप्पा श्रद्धालुओं ने करीब 12 महिलाओं को मंदिर तक जाने से रोका और भगवान अयप्पा के दर्शन करने की उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। ताजा खबरों के मुताबिक, मंदिर में सभी महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर एक महिला ने मंदिर में प्रार्थना करने देने के लिए पुलिस से मदद मांगी। प्रसिद्ध मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद आज छठे दिन भी जारी रहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख