तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद सोमवार को षोरणूर के अपने विधायक पी के शशि को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह महीने के लिए सोमवार को निलंबित कर दिया। इस बारे में निर्णय यहां पार्टी मुख्यालय एकेजी सेन्टर में माकपा राज्य समिति की बैठक में लिया गया।
एक विज्ञप्ति में वाम दल ने कहा कि यह पाया गया कि एक महिला कार्यकर्ता के साथ उन्होंने जिस तरह से बातचीत की वो पार्टी के नेता के लिये उपयुक्त नहीं है। इसको देखते हुए शशि को माकपा की प्राथमिक सदस्यता से छह महीने के लिए निलंबित किया जाता है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी की केन्द्रीय समिति से अनुमोदन होने के बाद निर्णय को लागू किया जाएगा।
डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीएफवाईआई) की एक महिला नेता ने शशि पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया था जिसके बाद पार्टी ने जांच शुरू की थी।