अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत मतदान समाप्त हो चुका है। दूसरे चरण में 68.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। 9 दिसंबर को पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। गुजरात चुनाव का दूसरा व अंतिम चरण गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और आक्रामक कांग्रेस के जुबानी जंग के बीच समाप्त हो गया।
राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के तहत गुरुवार को ईवीएम में गड़बड़ी की भी कुछ शिकायतें मिलीं। सुबह के समय ठंड होने की वजह से मतदान केंद्रों में भीड़ कम नजर आई, लेकिन धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली, जिसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। दोपहर में लोगों को मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में देखा गया।
इससे पहले पीएम मोदी ने राणिप में वोट डालने के लिए पहुंचे और यहां वह लाइन में लगे। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने घरों के बाहर और सड़कों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादंन किया।
इस दौरान वह काफी दूर तक पैदल चलकर भी गए।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के जमालपुर खडिया में वोट डाला। इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि काफी अच्छे परिणाम आएंगे क्योंकि गुजरात की छह करोड़ लोगों ने अपने भविष्य की फिक्र कर रहे हैं। अभी से सचिवालय के अंदर सीक्रेट फाइल गायब होनी शुरू हो गई हैं। आधे लोग तो कर्नाटक के चुनाव में लग गए हैं इसका मतलब है कि वो हार मान चुके हैं। डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने भी वोट डाला।
वहीं गुजरात चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत गुरुवार को ठंड बढ़ने की वजह से शुरुआती कुछ घंटों में कम ही मतदाता मतदान के लिए घरों से निकले। मतदान के शुरुआती दो घंटों में सिर्फ 10 फीसदी मतदान ही हुआ। अधिकारी का कहना है कि दिन बढ़ने के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या में इजाफा होगा।
वडोदरा और आसपास के शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग से कई शिकायतें की गईं। कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वीआईपी ने मतदान किया। मोदी ने अहमदाबाद जिले में साबरमती निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में दोपहर के करीब वोट डाला। प्रधानमंत्री के वोट डालने के लिए आने पर लोगों ने ''मोदी मोदी के नारे लगाये। प्रधानमंत्री ने मतदान केन्द्र के बाहर सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन किया और इसके बाद उन्होंने अपनी कार के फुट बोर्ड पर खड़े होकर भीड़ की तरफ हाथ हिलाया।
प्रधानमंत्री की मां हीराबा ने गांधीनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मोदी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल समेत राज्य के कई नेताओं ने सुबह वोट डाले। हार्दिक पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने विरमगाम में वोट दिया। कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकुर राधानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी, पूर्व पार्टी प्रमुख सिद्धार्थ पटेल, वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और पूर्व सांसद दिन्शा पटेल ने भी वोट डाला। कांग्रेस के बागी नेता शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र में वसानिया गांव में वोट डाला। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। दोपहर दो बजे तक 47 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। कुछ देर बाद चुनाव आयोग की तरफ से कुल मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जाएंगे। पहले चरण में 9 दिसंबर को 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से चार प्रतिशत कम था। राज्य के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव: वोटिंग जारी, पीएम की मां ने डाला मत
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। इस चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। पहले चरण में 9 दिसंबर को 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से चार प्रतिशत कम था। राज्य के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे।
2.22 करोड़ मतदाता और सबसे ज्यादा युवा मतदाता
दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर करीब 2.22 करोड़ मतदाता हैं। इसमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या युवा मतदाताओं की है। करीब 50 फीसदी मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से भी कम है। दूसरे चरण में शामिल कुल उम्मीदवारों में 69 महिलाएं भी मैदान में उतर रही हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव : 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 ज़िलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौर में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं।