ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: कांग्रेस की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में हो रही है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तकरीबन सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं। गुजरात में कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक 58 साल बाद आयोजित की जा रही है। इससे पहले सीडब्ल्यूसी की आखिरी बैठक गुजरात में 1961 में हुई थी। सीडब्ल्यूसी की बैठक का इस मायने में खासा महत्व है कि यह बैठक आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के दो दिन बाद हो रही है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे।

प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी साबरमती आश्रम में पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि से पूरे देश में मजबूत राजनीतिक संदेश देने की कोशिश में हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। गुजरात में 58 वर्षों के बाद कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है।

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल विस्तार में तीन विधायकों को शामिल किया है। इसमें दो विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और तीसरे भाजपा के नेता हैं। भाजपा के मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को जगह नहीं मिली है। इससे पहले यह खबरें थी कि अल्पेश भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायक जवाहर चावड़ा और परसोत्तम साबरिया को 24 घंटे में गुजरात सरकार में जगह मिल गई। तीन बार से जूनागढ़ जिले के माणावदर सीट के विधायक रहे अहिर समुदाय के दिग्गज नेता जवाहर चावड़ा और सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा सीट के विधायक कोली समुदाय के परसोत्तम साबरिया भाजपा में शामिल हुए है।

गांधीनगर: गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने के कुछ समय से जारी अटकलों के बीच शुक्रवार को माणावदर सीट के विधायक जवाहर चावड़ा और ध्रांगध्रा सीट के विधायक परसोत्तम साबरिया ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की 12 मार्च को होने वाली बैठक से पहले यह घटनाक्रम सामने आया है। चार बार से जूनागढ़ जिले के माणावदर सीट के विधायक रहे अहिर समुदाय के दिग्गज नेता जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार को पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।

54 वर्षीय चावड़ा ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भगवा अंगवस्त्र धारण करने के बाद कहा कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को ईमेल कर दिया है। उन्हें कांग्रेस में कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जनता की बेहतर ढंग से सेवा के लिए सत्तारूढ़ दल में आना चाहते थे। अभी जो देश की जो स्थिति है, उसमें गुजरात के प्रिय बेटे नरेंद्र मोदी का मजबूत हाथ करना जरूरी है। ऐसे में वह किसी पार्टी से कोई द्रोह नहीं किया है। भाजपा उनके लिए जो भी फैसला लेगी, वह उन्हें मंजूर होगा।

जामनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उनके उस बयान पर सवाल खड़े करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान होने से पाकिस्तान के साथ 27 फरवरी को विमानों के बीच लड़ाई के दौरान आईएएफ को अधिक मारक क्षमता मिल जाती। मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान में है और इसका जड़ से इलाज किया जायेगा। उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने कहा था कि अगर राफेल समय पर मिल जाता तो (27 फरवरी को डॉगफाइट (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान) स्थिति अलग होती, लेकिन उन्होंने (विपक्ष) कहा कि मोदी हमारी वायु सेना के हवाई हमले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कृपया समझदारी का इस्तेमाल करें, मैंने कहा था कि अगर (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान हमारे पास राफेल होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख