ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

अहमदाबाद: अहमदाबाद में फिर एक बार 500 और 1000 के पुराने नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से करीब 50 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस नोटों के स्रोत और उनको बदलवाने वाले के बारे में पता करने में जुटी है। अहमदाबाद रूरल पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पुराने नोटों को गैरकानूनी रूप से बदलवाने का कारोबार कर रहे हैं। वे नोट बदलवाने के लिए आने वाले हैं। इस जानकारी के आधार पर अहमदाबाद रूरल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। आज सुबह शहर के बाहरी हिस्से सनाथल सर्किल पर दो लोग कार में से दो बाक्स लेकर उतरे। पूछताछ करने पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाक्सों की जांच की गई तो उनमें करीब 50 लाख रुपये के पुराने नोट पाए गए। हालांकि पुलिस दोनों को पकड़ने में कामयाब रही, लेकिन पुलिस को देखकर कार का चालक भाग गया। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान शांतिभाई चूड़ासामा और हबीब समा के तौर पर की गई है। दोनों अहमदाबाद शहर के निवासी हैं। आरोपियों के पास मिले नोटों का कुल मूल्य 49.93 लाख रुपये है।

पुलिस अब जांच कर रही है कि आरोपी आखिर यह पैसा कहां से लाए और कैसे, किससे बदलवाने वाले थे?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख