ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। अंतिम समय में जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने पाटन सीट से नामांकन भर कर सबको चौंका दिया है। बता दें कि दुर्ग जिले की पाटन सीट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पारंपरिक सीट है। बघेल यहां से पिछले कई चुनाव लड़ते आ रहे हैं। अमित जोगी के इस फैसले से दुर्ग जिले की राजनीति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी नया भूचाल आ गया है।

यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं: जोगी

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सातवीं बार पाटन से चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को उनके सामने उतारा है। चाचा-भतीजे की टक्कर होने से यहां का चुनाव पहले से ही दिलचस्प था, लेकिन अब अमित जोगी के नामांकन भरने के बाद यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। अमित जोगी पहली बार पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही जगदलपुर में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच वर्ष में छत्तीसगढ़ की जो हालत की उसे पूरा देश देख रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में पहुंच चुका है। ये लोगों की आंख में धूल झोंकते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं। कांग्रेस ने घोटालेबाज सरकार दी है। इसलिए आज राज्य के कोने से एक ही आवाज आ रही है। हर व्यक्ति यही कह रहा है अब और नहीं सहेंगे। बदल कर रहेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में विकास सिर्फ पोस्‍टरों, बैनरों में दिखता है। या तो कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ दिया है- झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो। कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार आदिवासी समाज के लिए 5 गुना ज्यादा बजट देती है।

रायपुर: ईडी ने छत्तीसगढ़ की आईएएस ऑफिसर रानू साहू को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही ईडी ने मनी लांड्रिंग का नया मामला दर्ज किया है। कल ईडी ने रानू साहू समेत छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान रानू साहू के घर तीसरी बार रेड हुई थी।

इससे पहले उनके यहां कोयला खनन में लेवी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग में रेड हो चुकी है। इतना ही नहीं उनके पति आईएएस जेपी मौर्या के यहां भी रेड हो चुकी है। रानू साहू रायगढ़ की कलेक्टर रह चुकी हैं।

कल यानी शुक्रवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत छत्तीसगढ़ में कुछ आईएएस अधिकारियों और कांग्रेस नेता के घर पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी रानू साहू, कुछ अन्य अफसरों और छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता और पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान केंद्रीय रायपुर में आईएएस अधिकारी साहू और कोरबा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के आवासों पर छापा पड़ा।

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कुछ आईएएस अधिकारियों और एक कांग्रेस नेता के खिलाफ छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रानू साहू, कुछ अन्य नौकरशाहों और छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता और पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को रायपुर में आईएएस अधिकारी साहू और अग्रवाल और कोरबा में कोरबा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के आवासों के बाहर देखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि, अभी तक ये आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस मामले में छापेमारी की जा रही है। लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह कथित चावल घोटाले से जुड़ा हो सकता है। एजेंसी राज्य में कथित कोयला खनन और शराब घोटाले की जांच कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख