ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रायपुर: भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 नाम हैं। प्रदेश के 5 अन्य सीटों पर उम्मीदवारों का एलान भाजपा ने बीते 21 मार्च को पहली लिस्ट में ही कर दिया गया था। इस तरह से छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं और इस तरह से पार्टी ने अपने सभी 10 मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है। 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को उनके गृह निर्वाचन सीट राजनांदगांव से उतारा जाएगा या नहीं, इन अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने इस सीट के लिए संतोष पांडे का नाम आगे किया है। भाजपा ने कांकेर से मोहन मंडावी, कोरबा से ज्योति नंद दुबे, जांजगीर से गुहाराम अजगल्ले, दुर्ग से विजय बघेल, बस्तर से बेदूराम कश्यप, बिलासपुर से अरुणा सो, महासमुन्द से चुन्नीलाल साहू, राजनन्दगांव से संतोष पांडेय, रायगढ़ से गोमती साय, रायपुर से सुनील सोनी और सरगुजा से रेणुका सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए एक हमले में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) का एक जवान शहीद हो गया और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एक टीम राज्य पुलिस इकाई के साथ जिले के आरनपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर थी। उसी दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ और नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई।

 एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम चार बजकर 30 मिनट पर दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल की कमाल चौकी के निकट हुई। अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और पांच कर्मी घायल हो गए। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरक्षाबलों पर कोंडापाड़ा और कमालपुर गांवों के बीच स्थित जंगल में हमला किया गया। यह क्षेत्र आरनपुर पुलिस थाने के दायरे में आता है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब दिया। पांच जवानों को मुठभेड़ के दौरान चेहरे पर जख्म लगे। गोलीबारी अब भी जारी है। घटनास्थल पर और सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद के खिलाफ शुक्रवार को 50 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि सरकारी डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने 50 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता की है। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे की शिकायत के आधार पर गुप्ता के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में सहारे ने आरोप लगाया है कि अपने कार्यकाल में गुप्ता ने 50 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता की।

रमन सिंह के खिलाफ जांच की मांग कर चुके हैं जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी वर्ष 2017 में रमन सिंह के खिलाफ हेलीकॉप्टर घोटाले में जांच की मांग उठा चुके हैं। उन्होंने उस वक्त मांग करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ जांच शुरू करनी चाहिए, जिनकी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टर की खरीद में साल 2008 में एक बिचौलिये को भुगतान किया।

रायपुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आती है तब नक्सलवाद आता है और जब कांग्रेस की सरकार जाती है तब नक्सलवाद चला जाता है। शाह ने रायपुर शहर के इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जब नक्सलवाद का जन्म हुआ, तब कांग्रेस की सरकार थी। आंध्रप्रदेश में नक्सलवाद बढ़ा, तब कांग्रेस की सरकार थी। जब नक्सलवाद आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचा, तब कांग्रेस की सरकार थी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में नक्सलवाद तब गया (कमजोर हुआ), जब वहां से कांग्रेस की सरकार गई। आंध्र से नक्सलवाद तब गया, जब वहां से कांग्रेस की सरकार गई और छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद तब समाप्त हुआ, जब राज्य में भाजपा की रमन सिंह की सरकार आई। जब कांग्रेस (सरकार) आती है तब नक्सलवाद आता है और जब कांग्रेस (सरकार) जाती है तब नक्सलवाद जाता है। शाह ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है। (इन दोनों के बीच) क्या रिश्ता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख