ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की दिशा में पहल की है। कार्यभार संभालने के तीसरे दिन ही मुख्यमंत्री ने इस कानून का प्रारूप बनाने के निर्देश जारी किए हैं। बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जिसने कानून बना कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनी तो पत्रकारों की सुरक्षा उसकी बड़ी प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्देश दिए हैं कि इस बारे में विभिन्न राज्यों में पत्रकार सुरक्षा के प्रावधानों का अध्ययन करने के साथ ही पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, विधि विशेषज्ञों आदि से सलाह कर इस कानून का एक प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन में आ गए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने रमन सरकार के द्वारा शुरू की गई मोबाइल वितरण योजना पर फिलहाल विराम लगा दिया है। रमन सिंह की सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट करार दिया था और उसे जनता के सामने पेश किया था। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार के दिन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उसके बाद यह फैसला सामने आया।

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अफसरों से दो टूक कहा है कि सूबे में वीआईपी कल्चर की जरूरत नहीं है। सरकार सादगी से जनता की सेवा का काम करेगी। इसके अलावा हर जिले में जिला प्रशासन समस्याओं का निराकरण जल्द करे। वहीं सरकार के इस फैसले पर भाजपा अब नाराजगी जाहिर की और इस निर्णय को गलत बताया।

रायपुर: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ किया गया है। शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्जमाफी की घोषणा कर दी। भूपेश बघेल ने पहली कैबिनेट बैठक में तीन अहम फैसले लिए। इनमें 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। दूसरे फैसले में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की बात कही गई। वहीं झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया।

बता दें कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी की बात कही गई थी। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि सरकार बनने के 10 दिन के भीतर इसे लागू किया जाएगा, जिसपर तत्काल प्रभाव से अमल किया गया। चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को किसानों, युवाओं और दुकानदारों की वजह से ही जीत मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीएन सिंह देव और ताम्रध्वज साहू के साथ मंत्रालय में पहली कैबिनेट बैठक की।

रायपुर: भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। बघेल के साथ टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी केबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। भूपेश बघेल राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री हैं। भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल ने विधायक दल का नेता चुने जाने पर राजभवन जाकर सरकार गठन का दावा पेश किया था।

राज्यपाल के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बघेल का दावापत्र ग्रहण किया। उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर को भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था। बता दें कि 1 नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन होने के बाद अजीत जोगी वहां पहले मुख्यमंत्री बने थे। वह 9 नवंबर 2000 से 6 दिसंबर 2003 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख