ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता से आर्थिक अनियमितता के मामले में चार घंटे तक पूछताछ की। रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने आज यहां बताया कि पुलिस ने गोलबाजार थाने में डाक्टर गुप्ता से राज्य शासन के डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर में आर्थिक अनियमितता के मामले में चार घंटे तक पूछताछ की। शेख ने बताया कि लगातार चार नोटिस जारी करने के बाद गुप्ता आज सुबह 10:30 बजे गोलबाजार थाने में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। गुप्ता से पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी ने इस मामले में पूछताछ की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान गुप्ता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिये। जल्द ही उन्हें एक और नोटिस जारी कर एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमलों की अलग-अलग घटनाओं में रविवार को दो लोगों की मौत हो गई जिससे बीते तीन दिन में क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच हो गई। संभागीय वन अधिकारी (धरमजयगढ़) प्रणय मिश्रा ने कहा कि रविवार को हुई पहली घटना में, खाड़गांव के निवासी गुरूवर सिंह राठिया पर पास के एक जंगल में हाथी ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बाद में, करीब पांच किलोमीटर दूर इसी हाथी ने सेमीपाली गांव के तेजराम अगरिया (54) पर हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई।

मिश्रा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि दी गई है। शनिवार को, रायगढ़ के सीथरा गांव में एक सेवानिवृत्त सेनाकर्मी पर हाथी ने हमला कर दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तोंगगुड़ा कैंप के पास नक्सली हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं। दोनों पुलिस कर्मी जिला बल में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, शहीद हुए जवानों के नाम अरविंद मिंज और सुक्खू हपका है। इसके अलावा एक जवान के घायल होने की भी सूचना है। घायल जवान को चेरला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जवाबी फायरिंग में दो ग्रामीणों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोंगगुडा शिविर से जिला बल के आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका एक ग्रामीण के साथ मोटर साईकल में टिप्पापुरम की ओर गए थे। जब वह वापस हो रहे थे तब तोंगगुड़ा के करीब माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक और सहायक आरक्षक शहीद हो गए तथा ग्रामीण के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

बिलासपुर/रायगढ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि जब तक पार्टी का एक भी कार्यकर्ता है, तब तक कश्मीर को भारत से अलग नहीं किया जा सकता । शाह ने इस दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को लेकर भी तंज कसा। शाह ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायगढ़ जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया और इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस के साथी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हम कश्मीर के अंदर दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं। मैं राहुल गांधी से पूछ रहा हूं कि उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर आप अपना रुख स्पष्ट करो, लेकिन राहुल बाबा कुछ नहीं बोल रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल बाबा कान खोल कर सुन लो अभी मोदी जी की सरकार है, फिर से मोदी जी की ही सरकार आने वाली है। लेकिन हम सत्ता में नहीं है तब भी, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई भी अलग नहीं कर सकता है। कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न हिस्सा है। अगर कोई कहता है कि उसे हम देश से अलग करेंगे तो देश की जनता इसे सहन नहीं करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख