ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: आयकर (आईटी) विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के काम में लगी एक कंपनी एवं उसकी सहयोगी कंपनियों के 26 परिसरों पर छापा मारकर करीब 100 करोड़ नगद और 90 किलो सोना-चांदी जब्त किया है। छापे मंगलवार को भी जारी रहेंगे। आयकर सूत्रों ने बताया कि चेन्नई, मदुरै, अरुप्पुकोट्टाई और वेल्लूर समेत कई शहरों में 22 परिसरों की सोमवार सुबह तलाशी शुरू हुई। बाद में चार और स्थानों की तलाशी ली गई। सूत्रों ने यह नहीं बताया कि यह जब्ती कितने की है, लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार नगद करीब 100 करोड़ रुपये है। यह नगदी एक ट्रेवलर बैग और पार्किंग में खड़ी कार में मिली है। जबकि ज्वैलरी सोने के दर्जनों बिस्किट और अन्य रूपों में है। 

विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग को पैसों के असामान्य लेन-देन की खबर मिली थी, जिसके बाद कर चोरी के संदेह में तलाशी ली गई। नकद और सोने का मूल्यांकन किया जा रहा है। छापे अभी और बरामदगी की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, नोटबंदी से पहले और उसके बाद संदिग्ध गतिविधियों की सतत निगरानी के बाद कर छापे डाले गए हैं और इस काम में तमिलनाडु पुलिस ने मदद की। कंपनी के कर रिटर्न की जांच से भी सत्यापन प्रक्रिया में गड़बड़ी का खुलासा हुआ।

कोयंबटूर/चेन्नई: कोयंबटूर के एक कॉलेज में आपदा से निपटने के अभ्यास के दौरान कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदने के चलते 19 साल की एक छात्रा की मौत हो गयी। इस जोखिम के लिये कथित रूप से छात्रा को उकसाने के लिये एक प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने पुलिस एवं उच्च शिक्षण विभाग को बगैर इजाजत इस अभ्यास का आयोजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की।

पुलिस ने बताया कि घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें यह दिख रहा है लड़की इमारत से कूदना नहीं चाहती थी जबकि उसकी सुरक्षा के लिये एक जाल भी लगाया गया था ताकि वह जमीन से नहीं टकराये। वीडियो में ऐसा नजर आ रहा है कि प्रशिक्षक उसे धक्का देने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने बताया कि लोकेश्वरी बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। दूसरी मंजिल से कूदने के बाद वह पहली मंजिल के छज्जे से टकरा गयी।

चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम के चेन्नई स्थित घर से दो लाख रूपए से अधिक मूल्य के जेवर और नकदी चोरी होने की खबर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले 1.5 लाख रूपये नकदी और एक लाख रूपये मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी हो गयी। मामला हाल में प्रकाश में आया।

अधिकारी ने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री के आवास पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों पर संदेह है। उनके आवास पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मोहल्ले में यह अकेली चोरी की घटना नहीं है। पिछले सप्ताह जब एक परिवार ट्रिप से वापस लौटा तो पाया कि उसके घर को तोड़कर चोरी की गई है।

चेन्नई: महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोरी के शक में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या के बाद अब चेन्नई में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर हैं और चेन्नई मेट्रो के लिए काम करते थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक वीडियो फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट के धुले में साकरी तहसील के राइन पाड़ा गांव में 5 अनजान लोगों को संदिग्ध अवस्था में देख गांव वालों को शक हुआ कि ये बच्चा चोर हो सकते हैं। इसके बाद गांव वालों ने उन्हें पहले ईंट-पत्थर से मारा और फिर कमरे बंद कर बेरहमी से पीटा। कमरे में इतना मारा गया कि इसी जगह पर पांचों ने दम तोड़ दिया। धुले एसपी के मुताबिक मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख