चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष करूणानिधि के यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। इस बीच उनके बेटे स्टालिन और अझागिरी रातभर उनके साथ रहे जबकि उनके गोपालपुरम निवास के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा रही। चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने बताया कि 94 वर्षीय करुणानिधि को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) है। उनका उनके गोपालपुराम स्थित घर पर ही इलाज चल रहा है। कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेलवराज ने कहा कि उम्र से जुड़ी अन्य समस्याओं के कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण उन्हें बुखार भी हो गया है। उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है।
पीएम मोदी ने फोन कर पूछा हालचाल
पीएम मोदी ने एम के स्टालिन और कनिमोझी से बात कर करुणानिधि का हालचाल जाना है। पीएम ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए उनके घर पर समर्थकों के अलावा राज्य के दिग्गज नेताओं का तांता लगा हुआ है।
तमिलनाडु के उपमुख्यंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम कई मंत्री और एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेताओं के साथ करुणानिधि का हालचाल जानने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष और करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन से भी मुलाकात की। तमिलनाडु की राजनीति में डीएमके और एआईएडीएमके धुर विरोधी पार्टियां रही हैं।
करुणानिधि से मुलाकात कर आए राज्य सरकार में मंत्री डी. जयाकुमार ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अपने लंबी सियासी पारी में करुणानिधि पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।