ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबादः तेलंगाना पुलिस ने दावा किया है कि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने कहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की गयी है। उन विधायकों ने ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने बताया कि आज शाम अजीज नगर स्थित फार्महाउस की तलाशी ली गई।

रवींद्र ने एनडीटीवी को बताया कि विधायकों ने पुलिस को यह कहते हुए बुलाया था कि उन्हें "पार्टी को बदलने के लिए फुसलाया जा रहा है और रिश्वत देने की कोशिश की जा रही है।" पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अब तक पता चला है कि हिरासत में लिए गए लोग फर्जी पहचान के आधार पर हैदराबाद आए थे।

गौरतबल है कि पिछले कुछ महीनों में झारखंड और पंजाब में भी सत्ताधारी दलों के विधायकों ने रिश्वत की पेशकश किए जाने की बात कही थी।

दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर विधायकों को पैसा देकर अपने पक्ष में करने के प्रयास का आरोप लगाया था। कोलकाता में झारखंड के कुछ कांग्रेसी विधायकों को पैसे के साथ गिरफ्तार भी किया गया था। जिन्हें बाद में पार्टी की तरफ से निलंबित कर दिया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख