हैदराबादः आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना में पार्टी की साख मजबूत करने में लगे हैं। अमित शाह आज भाजयुमो की ओर से सिकंदराबाद में आयोजित विजय लक्ष्य 2019 युवा महा अधिवेशन में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चार पीढ़ी तक देश पर शासन किया और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हम साढ़े चार सालों का हिसाब नहीं देना चाहते, क्योंकि आपको हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है।
शाह ने अधिवेशन में उमड़ी जनता की भीड़ को देखकर कहा कि आज की ये सभा देख मैं कह सकता हूं कि 2019 के मई महीने में मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले है। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार ने हैदराबाद लिबरेशन डे मनाना बंद कर दिया क्योंकि वो ओवैसी से डरते हैं। आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि इस योजना से देश के 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद वो स्थल है जहां से सरदार पटेल जी ने भारत को एक करने का सिंहनाद किया था और निज़ाम को दुम दबाकर भागना पड़ा था। आज देश में दो विचारधाराएं स्पष्ट दिखाई देती हैं, एक भाजपा है जो देश के विकास के लिए परिश्रम कर रही और दूसरा एक महागठबंधन बना है जिसका नेतृत्व कौन कर रहा है वो भी तय नहीं है।