हैदराबाद: हैदराबाद के शहर में कालाधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने दो हजार के नए नोटों में 66 लाख रुपये जब्त किए हैं। पहली घटना यहां के हिमायतनगर में तेलुगू अकादमी में रिपोर्ट की गई। 16 दिसंबर की रात को आयकर विभाग (आई-टी) के दल ने कुछ लोगों को पकड़ा, जो उन्हें देखते ही पास के एक अपार्टमेंट घुस गए थे। Ads by ZINC आई-टी सूत्रों ने बताया, ‘अपार्टमेंट की तलाशी लेने पर 2,000 के नोटों में 36 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। नकद के स्रोत की जांच की जा रही है।’ दूसरा मामला भी हिमायतनगर से ही है। 17 दिसंबर को पुलिस के साथ विभाग के जांचकर्ताओं ने यहां के टैंक बंड इलाका में एक तेज गति से आती होंडा एक्टिवा को पकड़ा। उन्होंने बताया, ‘अधिकारियों ने उसमें से दो व्यक्तियों के पास से 2,000 के नोटों में 30 लाख रुपये नकद बरामद किए। मामले में जांच जारी है।’
सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के बाद करदाताओं के खिलाफ कालाधन की जांच के सिलसिले में ये दोनों कार्रवाई की गई।