ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

संगारेड्डी: तेलंगाना के मेढक जिले में पुलिस ने एक कार से वैध मुद्रा में 16 लाख रुपये जब्त किए और धन का स्रोत नहीं बता पाने पर दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। रामायमपेट थाने के सब इंस्पेक्टर नागार्जुन गौड ने कहा कि रामायमपेट शहर के बाहरी हिस्से में वाहनों की नियमति जांच के दौरान एक कार को रोका गया। जांच में कार के अंदर से 16 लाख रुपये मिले। हमने कार सवार बी श्रीनिवास और डी राजू को हिरासत में ले लिया क्योंकि वह धन के स्रोत को नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए 15.90 रुपये 2,000 रुपये के नोट में थे जबकि 10,000 रुपये 100 नोटों में थे। पुलिस ने पैसों को आयकर विभाग के अधिकारियों को आगे की जांच के लिए सौंप दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख