ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के रण में उतर चुके हैं। उन्होंने गुरुवार (23 जनवरी) को पहली बार किराड़ी में जनसभा को संबोधित किया और लोगों से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान सीएम योगी के निशाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल थे।

केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी पर साधा निशाना

योगी के हमलों के बाद केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने हरिनगर की जनसभा में कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दिल्ली आए हुए हैं। मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन योगी जी बताएं कि यूपी में कितने घंटे बिजली आती है। यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं।''

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रूपये का बिल आता है दिल्ली में 0 आता है। योगी बताएं कि आता है या नहीं?''

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि मेरे पास तस्वीरें हैं जिनमें पंजाब पुलिस के जवान नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। मैंने जांच के लिए उसे एसएचओ को भेज दिया है। यह सच है कि कई बाहरी लोग आप के लिए प्रचार कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं या नहीं, लेकिन अगर यह सच है तो चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

संदीप दीक्षित यह भी कहा कि राहुल गांधी का 20 जनवरी को मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम था, लेकिन कुछ वास्तविक कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। इसे 1-2 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन जल्द ही इसे आयोजित किया जाएगा।

लोग अरविंद केजरीवाल और भाजपा से बहुत निराश: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "हमें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग अरविंद केजरीवाल और भाजपा से बहुत निराश हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस नेता उदित राज ने बौद्ध भिक्षुओं, रविदास और वाल्मीकि मंदिरों के पुजारियों तथा गिरजाघरों के पादरियों को प्रति माह 18,000 रुपये दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के निकट प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने पूर्व सांसद उदित राज और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

केजरीवाल को बताया घोर दलित विरोधी

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वादा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार एक बार फिर से बनने पर मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को प्रतिमाह 18000 रुपये दिए जाएंगे। उनके इसी एलान के मद्देनजर उदित राज ने बौद्ध भिक्षुओं और पादरियों के लिए भी वेतन की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार, अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे उदित राज और उनके समर्थकों को फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के आवास के निकट से पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 719 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुई स्क्रूटनी के बाद 719 उम्मीदवार बचे हैं। सोमवार 20 जनवरी को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए मतदान होना है। मतगणना 8 फरवरी को होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी थी।

दिल्ली चुनाव में 477 नामांकन रद्द

दिल्ली चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। तीनों पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 981 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। स्क्रूटनी में कुल 1040 नॉमिनेशन मिले। जांच के बाद, 719 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए। ईसीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 477 नामांकन रद्द कर दिए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख