नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आवंटन रद्द करके दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आधिकारिक आवास छीन लिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि केंद्र सरकार चाहे जो भी करे, वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेंगी। आतिशी ने कहा, ‘‘आधिकारिक आवास मेरे लिए मायने नहीं रखता। जरूरत पड़ने पर मैं सड़कों पर उतरकर दिल्ली के लोगों के लिए काम करूंगी।’’
मैंने महिलाओं को 2,100 रुपये देने का लिया था संकल्प: आतिशी
आतिशी ने कहा, ‘‘जब उन्होंने मेरा आधिकारिक आवास छीन लिया, तो मैंने हमारी महिलाओं को 2,100 रुपये देने का संकल्प लिया था। मैं हमारे बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करूंगी।’’ आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है।
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश की राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, इसके साथ ही 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे।