ताज़ा खबरें
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने शनिवार को कहा कि जेएनयू में आयोजित विवादित कार्यक्रम से संबधित देशद्रोह के मामले को पुलिस की आतंकवाद निरोधी विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है। बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले को विशेष प्रकोष्ठ को सौंपा जाए क्योंकि मामले पर केंद्रित जांच की जरूरत है। धारा 124-ए के तहत दर्ज मामले में विशेष प्रकोष्ठ न्याय करेगी।’ उन्होंने कहा कि मामले को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में करीब दो दिन लगेगा। पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस जिला उतना ध्यान नहीं दे पाएगा जितना इस मामले में जरूरत होगी क्योंकि उन्हें कानून-व्यवस्था के रोजमर्रा के मामलों से निपटना हो सकता है। बीते नौ फरवरी के कार्यक्रम को लेकर मामला दर्ज करने के कुछ दिनों बाद पुलिस आयुक्त (दक्षिण) प्रेम नाथ ने आयुक्त को लिखकर आग्रह किया था कि इस मामले को विशेष प्रकोष्ठ को हस्तांतरित किया जाए।

बस्सी ने उस वक्त यह कहते हुए इंकार किया था कि संबंधित पुलिस जिले के पास इस मामले को संभालने की पूरी क्षमता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख