ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़: दो साल बाद हुए पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने नया इतिहास लिखा है। सिर्फ एक माह पहले बनी सीवाईएसएस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष खटकड़ ने 2712 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के हरीश गुर्जर को 660 मतों से हराया। हरियाणा के जींद निवासी आयुष खटकड़ किसान परिवार से संबंध रखते हैं। हरीश गुर्जर को 2052 वोट मिले। इस चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के गुरविंदर सिंह को 1582 वोट मिले।

उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के हर्षदीप सिंह बाठ, महासचिव पद पर इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (इनसो) के प्रवेश बिश्नोई और संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई के मनीष बूरा विजेता रहे।

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में जोरदार जीत पर देर शाम पंजाब के कैबिनेट मंत्री मीत हेयर पीयू कैंपस पहुंचे और ढोल की थाप पर जश्न मनाया।

दरअसल इस छात्र संघ चुनाव के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को चुनाव इंचार्ज बनाया गया था। वह पंजाब सरकार में उच्च शिक्षा व खेल मंत्री हैं।

केजरीवाल और भगवंत मान ने जाहिर की खुशी

आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के इस शानदार जीत पर आप संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी खुशी जाहिर है। केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'आप के छात्र संगठन सीवाईएसएस को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है, आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई, आज देश भर का युवा 'आप की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है। 'आप युवाओं की पार्टी है, युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे।'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी छात्र संगठन की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है 'युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं...आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है... आम आदमी पार्टी की विद्यार्थी विंग सीवाईएसएस की शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है। आयुष खटकड़ बने प्रधान... पूरी टीम को बधाई... इंकलाब जिंदाबाद!'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख