ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कालिम्पोंग (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज घोषणा की कि कलिम्पोंग को नया जिला बनाया जाएगा और दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लेपचा विकास बोर्ड के वार्षिक सम्मेलन में यहां ममता ने कहा, ‘हमने अवसंरचना निर्माण के लिए छह करोड़ रूपए आवंटित किए हैं। हम न्यायपालिका से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद कालिम्पोंग को अलग जिला बनाया जायेगा जिसमें मिरिक नया सब-डिविजन बनाया होगा ताकि क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा सकें।’ रेखांकित करते हुए कि राज्य सरकार ने अभी तक पहाड़ों के विकास के लिए 119 करोड़ रूपए दिए हैं, ममता ने कहा कि उनकी सरकार और विकास को प्रोत्साहित करेगी और बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टाइगर हिल्स सहित अन्य पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विकास के लिए आप जितना ज्यादा काम करेंगे, आपको उतना धन दिया जाएगा। पहाड़ों में जल्दी ही निकाय चुनाव होंगे। जिन्हें जीत मिलेगी, उन्हें विकास के लिए काम करना होगा। पहाड़ों में हमारा (तृणमूल कांग्रेस) कोई सांसद, विधायक या पार्षद नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चुनाव में कौन जीतेगा।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख