ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बरहमपुर: मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज (शनिवार) आग लग गयी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। मरने वालों में 2 नर्स, एक बच्चा और एक व्यक्ति है। अस्पताल में इसके डर से लोगों में भगदड़ मच गयी। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस साहा ने कहा, ‘अस्पताल में आग लग गयी। जिसमें दो लोगों के मरने की खबर है। आग पर काबू पा लिया गया है। घबड़ाने की कोई जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण एसी यूनिट थी। आग लगने के तुरंत बाद मरीजों को अस्पताल में आते देखा गया जबकि कुछ बच्चों को अस्पताल के वार्ड से बाहर लाया गया। मरीज़ों को बचाने के लिए कुछ स्थानीय लोग पेड़ पर चढ़कर खिड़कियां तोड़कर अस्पताल में दाखिल हुए। मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। इस हादसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट यह भी है कि अस्पताल में एकमात्र सीढ़ी और वह भी बेहद सकरी होने की वजह से यह हादसा हुआ। साथ ही इस अफरा तफरी में एमरजेंसी गेट की चाबियां भी नहीं मिल पा रही थी। इस बीच कोलकाता और मालदा जिले से मेडिकल टीम को बहरामपुर भेज दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख