ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: केन्द्रीय श्रम संगठनों को कड़ा संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार दो सितंबर को राज्य में किसी बंद की अनुमति नहीं देगी। दरअसल, इन संगठनों ने दो सितंबर को आम हड़ताल का आह्वान किया है। ममता ने यहां उनकी पार्टी की छात्र शाखा की एक बैठक में कहा, ‘हम दो सितंबर को राज्य में किसी तरह के बंद को अनुमति नहीं देंगे। हम हर चीज खुली रखेंगे। वाहन चलेंगे और दुकानें खुलेंगी। अगर वाहन और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम मुआवजा भी देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे (केन्द्रीय श्रम संगठन) चाहते हैं तो वे दिल्ली जाकर अपना विरोध जताने के लिए धरना दे सकते हैं।’ संगठनों ने केन्द्र की राजग सरकार की ‘जनविरोधी, राष्ट्रविरोधी और मजदूर विरोधी’ नीतियों के विरोध में दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख