ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडी गठबंधन को करारा झटका लगा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान कर दिया कि टीएमसी भले ही विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

पिछले कुछ दिनों से बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच बातचीत चल रही थी। अंत में बातचीत का कोई समाधान न निलकने के बाद बंगाल में ममता ने 'एकला चलो रे' की घोषणा कर दी है।

आईएनडीआईए पश्चिम बंगाल में एक गठबंधन की तरह लड़ेगा

ममता बनर्जी के इस फैसले से विपक्षी गठबंधन में खलबली मच गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं। रास्ते में स्पीड ब्रेकर आते हैं। खड़गे ने सभी दलों से बात की है और बातचीत की है। टीएमसी के बिना आईएनडीआईए (इंडिया) की कल्पना नहीं।

जयराम रमेश ने आगे कहा, ''ममता बनर्जी ने कहा कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं और हम बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे। राहुल गांधी ने साफ कहा कि ममता जी और टीएमसी आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन का बहुत मजबूत स्तंभ हैं। आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन पश्चिम बंगाल में एक गठबंधन की तरह लड़ेगा।"

कृपया कुछ समय इंतजार करें: मनोज झा

ममता बनर्जी के अकेले बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "कृपया कुछ समय इंतजार करें। हो सकता है कि बयान किसी विशेष स्थिति में दिया गया हो। अगर कोई टकराव है तो आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन इसे सुलझा लेगा।

बयान किसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है: एनसीपी नेता

एनसीपी (शरद पवार गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा,"ममता बनर्जी और उनकी पार्टी आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे हमारे साथ हैं और हम इसे मजबूती से लड़ेंगे। अगर उन्होंने एक बयान दिया है तो यह एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है। गठबंधन में कोई समस्या नहीं है। हम बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं।''

बातचीत के जरिए निकलेगा समाधान: आप नेता

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,"टीएमसी पश्चिम बंगाल में एक बड़ी पार्टी है, कांग्रेस और वामपंथी हमेशा उनके खिलाफ लड़ते रहे हैं। इसलिए टीएमसी के साथ सीट साझा करना थोड़ा मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा बातचीत के जरिए उनका समाधान किया जाएगा। ममता बनर्जी और राहुल गांधी इंडिया ब्लॉक की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें उम्मीद है कि इंडिया ब्लॉक की सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी।

ममता शेरनी की तरह लड़ी रही: आदित्य ठाकरे

वहीं, शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि ममता शेरनी की तरह लड़ी रही है। जेडीयू का बयान भी आ गया उसका कहना है कि क्षेत्रिय दलों के साथ नरम रूख रखे कांग्रेस।

गठबंधन में कोई अंदरूनी कलह नहीं: सुप्रिया सुले

ममता बनर्जी के बयान पर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, "वह हमारी दीदी हैं और हम उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।

एनसीपी नेता ने आगे कहा,"आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन एकजुट है और हम सभी एक साथ लड़ेंगे। गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा। हर राज्य में एक अलग मॉडल होगा। गठबंधन में कोई अंदरूनी कलह नहीं है। हम लगातार बातचीत कर रहे हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख